नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बाहरी क्षेत्र नरेला में रविवार दोपहर DSIDC इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण फैल गई है कि उसे बुझाना मुश्किल हो रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां और 100 अधिक फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। हालांकि अभी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली के बाहरी इलके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में घटना 
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में समय लग सकता है। फायर डिप्टी चीफ आफीसर एसके दुआ अपने 100 से अधिक फायर कर्मियों के साथ मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की आग लगने की सूचना रविवार दोपहर में करीब 12.00 बजे के आस पास मिली। राहत एवं बचाव कार्य के लिए तुरंत टीमें रवाना कर दी गई हैं। हम हर गतिविधि  पर नजर बनाए हुए हैं।

4.45 घंटे में पाया गया आग पर काबू

नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर जूते व चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैक्टरी के तीनों मंजिल में फैल गई और आग की लपटें निकलने लगी। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारी तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। शुरुआती जांच में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई। स्थानीय पुलिस और दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने ब्रांटो स्काई लिफ्ट की मदद से करीब पौने पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकल अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर 12.02 बजे भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के एफ ब्लॉक में स्थित जूते चप्पल की फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली। आस पास के फायर स्टेशनों से एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए 14 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। ऊपर की मंजिलों में आग होने की वजह से ब्रांटो स्काई लिफ्ट मंगा लिया गया। उसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग तीनों मंजिलों में फैल चुकी थी। जांच में पता चला कि जिस समय फैक्टरी में आग लगी, उस समय वहां कई मजदूर काम कर रहे थे। समय रहते सभी बाहर निकल गए।

 

खबर अपडेट हो रही है.....

ये भी पढ़ें.....
UP News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की इस चाल की Jailer समेत 3 अफसरों पर गिरी गाज