Breaking News: जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में घुसा विमान, धमाके से दहला इलाका

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 12, 2024, 02:56 PM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 05:23 PM IST
Breaking News: जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में घुसा विमान, धमाके से दहला इलाका

सार

 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास के बीच 12 मार्च को जैसलमेर में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। दोपहर करीब 2 बजे के आस पास शहर से लगभग ढाई किमी दूर भील समाज के हॉस्टल में यह विमान घुस गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त उस कमरे में कोई नहीं था। 

जैसलमेर। 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास के बीच 12 मार्च को जैसलमेर में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। दोपहर करीब 2 बजे के आस पास शहर से लगभग ढाई किमी दूर भील समाज के हॉस्टल में यह विमान घुस गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त उस कमरे में कोई नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान दो पायलट थे। क्रैश होने से पहले दोनों ही बाहर आ गए थे। क्रैश के बाद विमान का मलबा घर की दीवार से टकराया। अचानक इतना तेज धमाका हुआ, कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में गए।

 

भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश होने की घटना पहली बार हुई है। हालांकि इस हादसे से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पोखरण में चल रहे भारत शक्ति युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह दुर्घटना हुई है। पोखरण युद्धाभ्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

 

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जैसलमेर के जवाहर कॉलोनी में फाइट जेट क्रैश होने के बाद बचाव कार्य में जुटी टीम। भील समाज के हॉस्टल के ऊपर विमान गिर गया, जिससे एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

 

साेशल प्लेटफार्म एक्स पर जारी सूचना के मुताबिक भारतीय वायु सेना का LCA तेजस लड़ाकू विमान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुक्र है पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। 23 साल पहले पहली बार उड़ान भरने के बाद से यह स्वदेशी जेट की पहली दुर्घटना है। एक अविश्वसनीय सुरक्षा रिकॉर्ड आज दुखद रूप से टूट गया। 

भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं। वहां पर जल , थल और नव तीनों सेना मिलकर , भारत शक्ति,  युद्ध अभ्यास का प्रदर्शन करेंगे।  उसे देखने के लिए प्रधानमंत्री यहां आए हैं। इस आयोजन के बीच में आयोजन स्थल से करीब 100 किलोमीटर दूर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर भारत शक्ति युद्ध अभ्यास के लिए जा रहा था , लेकिन इस बीच में यह क्रश हो गया। पायलट सुरक्षित है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । क्रश के कारण के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।

ये भी पढ़ें.....

MP News: EX Home Minister नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर GST का छापा, 2 करोड़ की चोरी पकड़ी गई

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली