Jodhpur News: अग्नि को साक्षी मानकर जिसके साथ लिए 7 फेरे, 7 जन्म की कसमें खाई, उसी का 7 मिनट में कर दिया कत्ल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 26, 2024, 11:44 AM IST
Highlights

जोधपुर में अपनी दुकान पर बैठी महिला को पति ने ही तमंचे से गोली मारकर भाग निकला। उसकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आपसी भरोसे के इस रिश्ते में खून के छींटों ने दहशत फैला दी है।

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में जीवनसाथी ने ही जीवनसंगिनी का कत्ल कर दिया। अपनी दुकान पर बैठी महिला को पति तमंचे से गोली मारकर भाग निकला। उसकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।इस घटना से घनी आबादी वाले जोधपुर शहर में दहशत का माहौल है।

पति से अलग दो बच्चों को लेकर रहती थी अनामिका
जोधपुर पुलिस के अनुसार अनामिका बिश्नोई (30) स्थानीय बाजार में नई कनेक्शन के नाम से दुकान चलती थी। उसके दो बच्चे हैं। उसका अपने पति से विवाद चल रहा है। वह अपने दोनों बच्चों को लेकर पति महीराम से काफी दिनों से अलग रह रही है उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी लिख रखा है।

दुकान पर बैठी थी युवती, पहले पति ने आकर बात की, फिर मार दी गोली
पुलिस के अनुसार अनामिका बिश्नोई अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। तभी माही राम वहां पहुंच गया। पहले उसने अनामिका से कुछ बातचीत की, फिर अचानक उठा और तमंचे से उसे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। तीन चार राउंड फायरिंग करने के बाद वह वहां से भाग गया। खून से लतपथ अनामिका को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सारे बाजार हुई महिला की हत्या से सनसनी फैल गई।

हमले में लोकल पिस्टल का किया गया प्रयोग
पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि माही राम ने लोकल पिस्टल (तमंचा) अनामिका को करने में प्रयुक्त की है। अब पुलिस महीराम का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक कर रही है फिलहाल वह भागा हुआ है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद घटना के बारे में विस्तार से जानकारी हो पाएगी। लेकिन आपसी भरोसे के इस रिश्ते में खून के छींटों ने दहशत फैला दी है। कल जिस महिला के साथ माही राम ने साथ जन्म साथ रहने के लिए अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, सात वचन निभाने की कसमें खाई, आज उसी को 7 मिनट में मौत की नींद सुला दिया।

सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना
जोधपुर पुलिस का कहना है कि माहीराम और अनामिका के बीच का पूरा घटनाक्रम वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। उसकी फुटेज मिल गई है। फुटेज और मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। माहीराम की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की सच्चाई आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगी।

ये भी पढ़ें...
Gyanvapi News: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, मिला व्यास जी की तहखाने में पूजा का अधिकार

click me!