जोधपुर जिले से सामूहिक आत्महत्या की बड़ी खबर है। यहां घर से दवा लेने के लिए निकले एक दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से सामूहिक आत्महत्या की बड़ी खबर है। यहां घर से दवा लेने के लिए निकले एक दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। आत्महत्या करने के लिए पूरा परिवार नहर में कूद गया। जिसमें युवक बच गया तो वह वहां से जाकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। हंसते खेलते और घर के आंगन से उठती बच्चों के किलकारियों की जगह आज मातमी चीत्कार उठ रही है।
पहले युवक के शव का पुलिस को चला पता
जोधपुर जिले के तिंवरी कस्बा अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला निवासी कंवरलाल (28) की मंगलवार रात तिंबरी मथानिया के मध्य रेलवे ट्रैक पर मिली मिली। उधर से गुजर रहे लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक मोबाइल शव के पास पड़ा मिला। मोबाइल के जरिए उसकी पहचान कंवरलाल के रूप में हुई।
दवा लेने के लिए कहकर घर से निकला था कंवरलाल
घरवालों ने बताया कि कंवरलाल मंगलवार को अपनी पत्नी पूनम देवी (26) और दो बेटों भारत 7 वर्ष और 4 वर्ष को लेकर घर से दवा लेने के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दवा के लिए जाते समय सब सामान्य लग रहे थे। उसकी पत्नी और बच्चों का भी कुछ पता नहीं है
मोबाइल की लोकेशन से ट्रेस किए गए पत्नी व बच्चे
परिजनों के बताने के बाद पुलिस ने कंवर लाल की पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पूनम के मोबाइल को ट्रेस किया गया तो लास्ट लोकेशन राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के पास मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो नहर के किनारे पूनम का मोबाइल, जूते और कपड़े पड़े हुए थे। पुलिस ने नहर में तलाश शुरू कराई। कुछ देर बाद ही पूनम और उसके दोनों बेटों भारत और सौरभ की लाश बरामद हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका का मायका बाड़मेर में है, वहां इस मामले की सूचना दे दी गई है।
दो दिन पहले पति पत्नी के बीच हुआ था विवाद
घरवालों ने बताया कि 2 दिन पहले कंवर लाल और पूनम के बीच झगड़ा हुआ था। आशंका है की कंवर लाल राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में पहले बच्चों को फेंक दिया। फिर पत्नी के साथ कूद गया। वह तीनों तो डूब गए लेकिन कंवर लाल बच गया। इसलिए वह ट्रेन के सामने जाकर छलांग लगा दिया। सुसाइड करने की असली वजह क्या है? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घरवाले और कुछ बात नहीं रहे हैं। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े....
BIHAR NEWS: विवाहिता को मारकर आधी रात श्मशान घाट पहुंच गए जलाने, पुलिस देख शव चिता पर छोड़ भागे ससुराल वाले