दरभंगा। बिहार की दरभंगा जिला अंतर्गत बिरौल थाना क्षेत्र की पोखराम दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के बलहा गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वाले बिना पुलिस और उसके मायके वालों को सूचित किए लाश को श्मशान घाट जलाने लेकर पहुंच गए। विवाहिता की लाश को चिता पर रखकर ससुराल वाले जलाने की तैयारी कर ही रहे थे, कि पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही  ससुराल वाले लाश छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी हॉस्पिटल भेज दिया। लड़की के पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

दो साल पहले हुई थी पिंकी की शादी, सालभर की है एक बेटी
दरभंगा जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत जयंतीपुर गांव निवासी राजकुमार सहनी ने 22 वर्षीय बेटी पिंकी सहनी की शादी दो वर्ष पूर्व बलहा गांव निवासी मणिकांत मुखिया पुत्र रामाधार मुखिया के साथ की थी। दोनों के एक साल की एक बेटी है। पिता राजकुमार ने बताया कि बिरौल गांव के लोगों ने मंगलवार देर रात सूचना दी कि पिंकी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। लाश को रातोरात जलाने के लिए श्मशान घाट ले गए हैं। ताकि साक्ष्यों को मिटाया जा सके। 

लड़की के पिता ने दी पुलिस को घटना की सूचना
यह सुनते ही राजकुमार ने बिरौल थाने की पुलिस को सूचित किया। राजकुमार घरवालों के साथ बेटी की ससुराल पहुंच गया। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस श्मशान घाट मोची सूचना सही मिली लड़की की लाश को ससुराल वालों ने चिता पर रख दिया था। जलाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही शौक भाग निकले।

पिता ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
बिरौल थाना प्रभारी अमृतलाल वर्मन ने बताया कि पिता राजकुमार सैनी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने ही शव को जलाने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट पहुंचकर पुलिस ने चिता से शव को कब्जे  में ले लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। आरोपियों किधर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े....
Rampur News: EX MP जयाप्रदा को MP-MLA कोर्ट से फरार घोषित, 6 मार्च को पेश न होने पर होगी कुर्की