जयपुर में लव मैरिज के बाद से पति और पत्नी में मामूली बातों को लेकर चल रहे झगडे को लेकर पति ने पत्नी के जन्मदिन से पहले कहा था कि इस बार तुम्हें ऐसा तोहफा दूंगा कि पूरा परिवार याद रखेगा। आखिरकार जिस दिन पत्नी का जन्मदिन था, पति ने उसी दिन जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले पत्नी को फोन भी किया और कहा कि बस कुछ देर में तोहफा मिलने वाला है।
जयपुर। पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पत्नी को ऐसा तोहफा दिया कि अब भूचाल आ गया। टीचर पति ने अपनी ही लाश पत्नी को भेज दीं। लव मैरिज के बाद पति और पत्नी में मामूली बातों को लेकर इतना तनाव हुआ कि पति ने जान दे दी। पत्नी के जन्मदिन से पहले ही उसे कहा था कि इस बार तुम्हे ऐसा तोहफा दूंगा कि पूरा परिवार याद रखेगा। उसने ऐसा ही किया, जिस दिन पत्नी का जन्मदिन था उसी दिन जहर खा लिया। मरने से पहले पत्नी को फोन किया और कहा कि बस कुछ देर में तोहफा मिलने वाला है। इस मामले में अब करधनी थाना पुलिस ने पत्नी और उसके पूरे परिवार को पति की मौत का जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज कर लिया है।
लव मैरिज के बाद पति पत्नी में होती रहती थी अनबन
मृतक योगेश के पिता ने महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे योगेश की शादी करीब चार साल पहले निशा शर्मा से हुई थी। दोनो ही परिवार मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं और काफी समय से जयपुर में रह रहे हैं। योगेश और निशा की मुलाकात कॉलेज मेें हुई थी और लव मैरिज करने के बाद दोनो सैटल हो गए। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि हम बेटे की शादी को तैयार नहीं थे, लेकिन लव मैरिज कर लाया। बहू ने परिवार संभाल लिया और सब कुछ सही हो गया।लेकिन फिर छोटी छोटी बातों में जिद बहस होने लगी। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि बेटा परेशान रहने लगा। बहू निशा और उसके परिवार की दखल बढ़ने लगी। आए दिन टॉर्चर किया जाने लगा बेटे को। उसके परिवार के लोग कहते कि निशा , योगेश को छोड़ देगी, पंद्रह लाख रुपए दे दो। इस बीच एक बेटा भी हुआ तो परिवार को लगा अब सब सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पत्नी के जन्मदिन के दिन योगेश ने खा लिया ज़हर
पांच सितंबर को बेटा स्कूल से घर लौटा। वह शिक्षक था। पांच सितंबर को बहू निशा का जन्मदिन था। उससे एक सप्ताह पहले ही वह अपने बेटे को लेकर पीहर चली गई। उस दिन योगेश स्कूल से लौटा और घर लौटते ही उसने पत्नी को फोन कर जहर खा लिया। उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में जान चली गई।
योगेश के पिता महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार और अन्य रीत रिवाज पूरा करने के लिए पूरा परिवार यूपी चला गया था। अब वहां से लौटने के बाद पिता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने निशा, उसकी बहन, उसके दो भाई और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ 3 चीजों से दूरी बनाकर राजस्थान की नेहा ने 2nd अटेम्प्ट में ही क्रैक कर लिया UPSC...