राजस्थान। सफलता पाने के लिए मेहनत करने वाला क्या क्या जतन नहीं करता है । बात चाहे मेहनत करने की हो या फिर पूजा प्रार्थना करने की आदमी किसी में भी पीछे नहीं रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान की एक बेटी ऐसी भी है जिसने आईएएस बनने के लिए मात्र तीन चीजों से दूरी बनाई और उसने IAS का एग्जाम क्रैक कर लिया। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके की रहने वाली नेहा ब्याडवाल की। जिसने 2021 में UPSC का एग्जाम क्लियर कर लिया, लेकिन इस सफलता के लिए उन्होंने तीन चीज़ों का त्याग किया। वो तीन चीज़ें क्या है इस आर्टिकल में आगे पढ़ें 

कौन हैं नेहा 

नेहा ब्याडवाल  राजस्थान के जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रहलाद ब्याडवाल PHED में सीनियर अकाउंटेंट डिविजनल ऑफिसर हैं और मां रजनी देवी हाउस वाइफ  हैं।  नेहा की बड़ी बहन निशा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस  में अफसर हैं। नेहा की स्कूलिंग जयपुर से हुई थी। 12वीं पास करने के बाद नेहा ने JEE क्रैक किया  फिर आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद  यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं । 

 

ये है नेहा का सक्सेज मंत्रा 

असफलता के बाद नेहा ने 3 चीज़ो से दूरी बना ली या ये कहिये की अपनी सोशल लाइफ का त्याग क्र दिया।  तीन सालों तक नेहा ब्याडवाल सोशल मीडिया, दोस्त-रिश्तेदारों और पार्टी-फंक्शन से दूर रहीं।  उनका यह त्याग काम आया और यूपीएससी परीक्षा 2020 में 260वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं  नेहा 2021 बैच की अफसर हैं  । 

इरादे मज़बूत रखिये सफलता ज़रूर मिलेगी 
नेहा का मानना है कि यह एग्जाम एक तरह से मैराथन है इसमें कई असफलताएं भी आती है लेकिन हमें उनसे घबराना नहीं होता है केवल और केवल अपना इरादा मजबूत रखना होता है हालांकि मैं खुद भी पहले प्रयास में इसे हासिल नहीं कर सकी लेकिन मेहनत करना नहीं छोड़ा और आखिरकार आईएएस बन गई।

 

ये है नेहा का स्कोर 

नेहा ब्याडवाल ने अपनी यूपीएससी मार्कशीट के साथ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वापसी की थीउनका ऑप्शनल विषय इकोनॉमिक्स था नेहा ने निबंध में 128 मार्क्स हासिल किए थे।  लिखित परीक्षा में उनके टोटल मार्क्स 809 थे और पर्सनालिटी टेस्ट में 151 मार्क्स स्कोर किए थे।  उनका फाइनल टोटल 960 था। 

ये भी पढ़ेंगे 

कुली नंबर 343, कभी उठाते थे लोगों के लगेज , फिर बन गए IAS Officer...