mynation_hindi

भरभरा कर गिरी छत, सैकड़ों आए चपेट में, राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़ा हादसा

Published : Jul 30, 2018, 03:49 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ट्रैक्टर रेस के दौरान के एक बड़ा हादसा हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेस को देखने के लिए हजारों की भीड़ मौके पर जमा थी। लोग सड़को के दोनों ओर जमें हुए थे। इसके अलावा तमाम लोग सड़क किनारे टिन के शेड पर भी चढ़े हुए थे। टिन की शेड अचानक से निचे गिर गई, जिससे उसपर खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में 300 लोगों को चोटें आई जिनमे ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि 25 के करीब लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज श्रीगंगानगर और पद्मपुर में चल रहा है। पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आयोजकों ने रेस के लिए प्रशासन से परमीशन नहीं ली थी। दो दिनों से रेस चल रही थी लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ट्रैक्टर रेस के दौरान के एक बड़ा हादसा हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेस को देखने के लिए हजारों की भीड़ मौके पर जमा थी। लोग सड़को के दोनों ओर जमें हुए थे। इसके अलावा तमाम लोग सड़क किनारे टिन के शेड पर भी चढ़े हुए थे। टिन की शेड अचानक से निचे गिर गई, जिससे उसपर खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में 300 लोगों को चोटें आई जिनमे ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि 25 के करीब लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज श्रीगंगानगर और पद्मपुर में चल रहा है। पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आयोजकों ने रेस के लिए प्रशासन से परमीशन नहीं ली थी। दो दिनों से रेस चल रही थी लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली।


 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई