Team Mynation | Published: Jul 30, 2018, 3:49 PM IST
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ट्रैक्टर रेस के दौरान के एक बड़ा हादसा हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेस को देखने के लिए हजारों की भीड़ मौके पर जमा थी। लोग सड़को के दोनों ओर जमें हुए थे। इसके अलावा तमाम लोग सड़क किनारे टिन के शेड पर भी चढ़े हुए थे। टिन की शेड अचानक से निचे गिर गई, जिससे उसपर खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में 300 लोगों को चोटें आई जिनमे ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि 25 के करीब लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज श्रीगंगानगर और पद्मपुर में चल रहा है। पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आयोजकों ने रेस के लिए प्रशासन से परमीशन नहीं ली थी। दो दिनों से रेस चल रही थी लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली।