विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की जनता को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले 24 सितम्बर को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 24 सितंबर को वर्चुअल ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे।
जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की जनता को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले 24 सितम्बर को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 24 सितंबर को वर्चुअल ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे। फिर उसके बाद ट्रेन एक्टिव हो जाएगी । उदयपुर, जयपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रूकेगी।
अगस्त में ही ट्रेन चलाने की हो गई थी तैयारी
इस साल अगस्त के महीने में ही ट्रेन की तैयारी कर ली गई थी। पहले ही ट्रेन की बोगी मंगाई गई थी। उसका ट्रायल भी किया गया था। अब सारा काम पूरा करने के बाद ट्रेन को रवाना करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। रेलवे ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर यह जानकारी दी है।
किन स्टेशनों पर रूकेगी वंदे भारत ट्रेन
जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन जयपुर , उदयपुर के बीच आने वाले भीलवाड़ा , अजमेर , किशनगढ़ जिलों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों से होते हुए जाएगी। इसका ट्रायल भी बीते 13 अगस्त को हुआ था। उदयपुर से चलकर जयपुर में ही ट्रेन रूकेगी। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि यह ट्रेन हफ्ते में यह कितने दिन चलेगी।
टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन है उदयपुर
वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से चलाने का बड़ी वजह टूरिस्ट हैं। उदयपुर सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाता है। विदेशी टूरिस्ट भी घूमने के लिए सीधे उदयपुर ही पहुंचना पसंद करते हैं। इसी वजह से उदयपुर से ही यह ट्रेन शुरू की जा रही है। यह राजस्थान के बड़े जिलों से होते वापस उदयपुर हॉल्ट करेगी। मजे की बात यह है कि जिस दिन उदयपुर में ट्रेन का उद्घाटन होगा। उसी दिन उदयपुर में आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध रहे हैं।