Rajasthan News: वो महिला जो पाकिस्तान से आई, राजस्थान की सरपंच बनी, अब इससे प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 17, 2024, 1:12 PM IST
Highlights

पाकिस्तान से आई एक महिला ने देश की सबसे बड़ी पार्टी  बीजेपी ज्वाइन करके चर्चा में आ गई है। आज से 23 साल पहले अपनी जन्मभूमि को छोड़कर भारत आई यह महिला देखते ही देखते गांव की न केवल सरपंच बन गई,  बल्कि लोगों के दिलों भी राज करने लगी।

जयपुर। पाकिस्तान से आई एक महिला ने देश की सबसे बड़ी पार्टी  बीजेपी ज्वाइन करके चर्चा में आ गई है। आज से 23 साल पहले अपनी जन्मभूमि को छोड़कर भारत आई यह महिला देखते ही देखते गांव की न केवल सरपंच बन गई,  बल्कि लोगों के दिलों भी राज करने लगी। आज हम इसी महिला सरपंच के बारे में बताने जा रहे है।

 

अपनी मेहनत के बूते इस मुकाम पर पहुंची नीता
राजस्थान में महिला सरपंचों की कहानियां यूं तो खूब छप चुकी हैं, लेकिन ये महिला सरपंच कुछ अलग है। जिसकी वजह इसका पाकिस्तानी होना भी है। पड़ोसी मुल्क से आकर इस देश में अपनी मेहनत के बूते इसने जो पहचान बनाई है, उसकी हर तरफ तारीफ ही हो रही है। इस महिला सरपंच का नाम है नीता कंवर। नीता कंवर राजस्थान के टोंक जिले के नटवाड़ा गांव की सरपंच हैं।  जिनका जन्म वर्ष 1981 में पाकिस्तान में हुआ। उनके बचपन से लेकर 20 वर्ष तक की जिंदगी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बीती। वर्तमान में 43 साल की हो चुकी नीता कंवर का घर सिंध प्रांत के संघर स्थित रार मऊ में है। 

 

12वीं तक की पढ़ाई पाकिस्तान में की
नीता कंवर कहती हैं कि पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में सोढ़ा राजपूत परिवार में जन्‍मी। वहां हैदराबाद के आगा खान स्‍कूल से 12वीं तक पढ़ाई की। 12वीं में आते-आते इतना तो समझ आ गया था कि पाकिस्‍तान में रही तो ना बेहतरीन उच्‍च शिक्षा मिल पाएगी और ना ही राजपूत परिवार में शादी होगी। क्‍योंकि पाकिस्‍तान में सिर्फ सोढ़ा राजपूत ही हैं, जो अपने ही समाज में बेटा-बेटी की शादी नहीं कर सकते।

 

स्‍टूडेंट वीजा पर भारत आई ताे फिर यहीं की होकर रह गई 
साल 2001 में अपने चाचा नखत सिंह सोढ़ा के साथ पाकिस्‍तान से स्‍टूडेंट वीजा पर आई थी। महर्षि दयानंद सरस्‍वती विश्‍वविद्याल अजमेर के सौफिया कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान परिवार से मिलने एक बार पाकिस्‍तान जाकर आई। फिर 19 फरवरी 2011 को टोंक जिले के नटवाड़ा निवासी राठौड़ परिवार के पुण्‍य प्रताप करण से शादी करके यहां की बहू बन गईं। नीता कंवर कहती हैं कि पुण्‍य प्रताप करण से अरैंज मैरिज हुई। वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्‍तान से उसकी शादी में कोई नहीं आया। माता-पिता ने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर शादी देखी। चाचा डॉ. नखत सिंह सोढ़ा ने कन्‍यादान किया। नीता की बेटी लक्ष्‍या सिंह राठौड़ व बेटा केशव कर्ण है। पति बिजनेसमैन हैं।

 

CAA से प्रभावित होकर ज्वाइन की बीजेपी
नीता कंवर ने पाकिस्‍तान में पैदा होने, सीमा पार चले आने और भाजपा ज्‍वाइन करने तक की पूरी कहानी बयां की, जिसमें भारत विभाजन का दर्द है। पाकिस्‍तान में रह रहे हिंदुओं की पीड़ा और राजस्‍थान में मिला अपनापन है। दो दिन पहले ही नीता कंवर ने टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया, विधायक रामसहाय वर्मा और जिला प्रमुख सरोज बंसल की मौजूदगी में निवाई पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। पाकिस्‍तान से आए हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों के लिए भाजपा सरकार CAA समेत कई अच्‍छे कदम उठा रही है। भाजपा की विदेश नीति और विकास कार्यों से प्रभावित होकर यह पार्टी ज्‍वाइन की है।

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: Polling Day पर सवैतनिक अवकाश न देना दंडनीय अपराध, जाने क्या है नियम


 

click me!