राजस्थान: गांव के लड़के पास यूएस आर्मी की डिटेल, बड़े-बड़े बैंकों के रिकॉर्ड, ऐसे बेच कर रहा था कमाई

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Feb 25, 2024, 11:54 AM IST
Highlights

आरोपी बड़ा हैकर बनना चाहता था। उसे डार्क वेब के बारे में आनलाइन गेम खेलने के दौरान ही पता चला। उसके पास इतना डाटा है कि पुलिस ने भले ही उसे अरेस्ट कर लिया है। पर बरामद डाटा को चेक करने में ही 3 से 4 महीने का टाइम लगेगा।

जयपुर। गांव के एक लड़के ने इंटरनेट पर इतनी ज्यादा जानकारी जुटाई, जिसे सुनकर आप भी सरप्राइज होंगे। लड़के के पास अमेरिका जैसे बड़े—बड़े देशों की सैन्य जानकारियां थीं। यही नहीं नामी गिरामी बैंकों के रिकॉर्ड इकट्ठा कर लिए थे। उन्हें डार्क वेब के जरिए बेचकर कमाई कर रहा था। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने लड़के को अरेस्ट कर पूरे मामले का खुलासा किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके पास से लगभग 4500 जीबी डाटा बरामद हुआ, जो उसने स्टोर कर रखा था।

4 देशों के मिलिट्री की जानकारी

स्थानीय पुलिस और आईबी की टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके से आरोपी को अरेस्ट किया। आरोपी अमित को 49 एफ गांव से पकड़ा गया। उसके डाटा स्टोरेज में 4 देशों की मिलिट्री का डाटा था। 5 लाख से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड के डेटा बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जुटाई गई इंफार्मेशन को डार्क वेब के जरिए सेल करता था।

आनलाइन गेम खेलते खेलते डार्क वेब तक

जांच में पता चला कि अमित को इंटरनेट पर गेम खेलने की लत थी। साल 2018 में गेम खेलते खेलते उसने डार्क वेब के बारे में जाना। डाटा सेव करने के लिए तरीके खोजे। फिर खुद के पास डार्क वेब के डाटा सेव करता रहा। उसके पास से 5 हार्ड डिस्क, 4 एसएसडी ड्राइव, 2 पेन ड्राइव, मोबाइल लैपटाप बरामद किया गया है।

बड़ा हैकर बनना चाहता था आरोपी

अमित ने पुलिसिया पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, वह एक बड़ा हैकर बनना चाहता था। इसी वजह से उसने ऐसे काम करने शुरु किए। उसने यह भी बताया कि उसे डार्क वेब के बारे में आनलाइन गेम खेलने के दौरान ही पता चला। पूरे दिन वह इन्हीं चीजों पर नजर रखता था। आरोपी के पास इतना डाटा है कि पुलिस ने भले ही उसे अरेस्ट कर लिया है। पर बरामद डाटा को चेक करने में ही 3 से 4 महीने का टाइम लगेगा।

ये भी पढें-कभी काम के नहीं मिलते थे पूरे पैसे, अब उसी कला ने दिलाई बड़ी सक्सेस, नेशनल अवार्ड विनर हैं मुरादाबाद...

click me!