mynation_hindi

राम मंदिर बनने तक चलता रहेगा आंदोलन, सरकार पर भरोसाः संघ

Published : Mar 10, 2019, 02:41 PM IST
राम मंदिर बनने तक चलता रहेगा आंदोलन, सरकार पर भरोसाः संघ

सार

 आरएसएस के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने तक आंदोलन चलता रहेगा। संघ के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि इसे  लेकर अभी की केंद्र सरकार की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है। 

भैयाजी जोशी ने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।' लोकसभा चुनावों से ठीक पहले संघ ने एक बार फिर मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। 

उन्होंने कहा, '1980-90 से जो आंदोलन चल रहा है, जब तक मंदिर पूरा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इस मुद्दे पर फैसला हो।' 

अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन सदस्यीय पैनल के गठन के सवाल पर संघ के सह-सरकार्यवाह जोशी ने कहा, 'हम किसी भी ऐसे कदम का स्वागत करते हैं। मंदिर उसी स्थान पर बनेगा और हम उसके साथ कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। मध्यस्थ अगर इस दिशा में जाएंगे तो हम उसका स्वागत करेंगे। जब तीन सदस्यी पैनल इसपर अपनी कार्यवाही शुरू करेगी तब पता चलेगा। इस प्रकार के सकारात्मक कदम का स्वागत करते है और ऐसी कोशिश होनी चाहिए।' 

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद का समाधान खोजने के लिए 3 सदस्यों वाले पैनल का गठन किया है। इसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एफएम कलीफुल्ला हैं। अन्य दो सदस्यों में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू शामिल हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण