राम मंदिर बनने तक चलता रहेगा आंदोलन, सरकार पर भरोसाः संघ

By Team MyNationFirst Published Mar 10, 2019, 2:41 PM IST
Highlights

 आरएसएस के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने तक आंदोलन चलता रहेगा। संघ के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि इसे  लेकर अभी की केंद्र सरकार की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है। 

भैयाजी जोशी ने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।' लोकसभा चुनावों से ठीक पहले संघ ने एक बार फिर मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। 

RSS General Secretary Bhaiyyaji Joshi on Ram Temple: 1980-90s se jo andolan chal raha hai, jab tak mandir poora nahi hoga tab tak humara andolan chalta rahega. Hum nayalay se apeksha karte hain ki sheeghrta se iske sandarb mein faisla de. pic.twitter.com/QCmoCIz1Q5

— ANI (@ANI)

उन्होंने कहा, '1980-90 से जो आंदोलन चल रहा है, जब तक मंदिर पूरा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इस मुद्दे पर फैसला हो।' 

अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन सदस्यीय पैनल के गठन के सवाल पर संघ के सह-सरकार्यवाह जोशी ने कहा, 'हम किसी भी ऐसे कदम का स्वागत करते हैं। मंदिर उसी स्थान पर बनेगा और हम उसके साथ कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। मध्यस्थ अगर इस दिशा में जाएंगे तो हम उसका स्वागत करेंगे। जब तीन सदस्यी पैनल इसपर अपनी कार्यवाही शुरू करेगी तब पता चलेगा। इस प्रकार के सकारात्मक कदम का स्वागत करते है और ऐसी कोशिश होनी चाहिए।' 

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद का समाधान खोजने के लिए 3 सदस्यों वाले पैनल का गठन किया है। इसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एफएम कलीफुल्ला हैं। अन्य दो सदस्यों में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू शामिल हैं। 
 

click me!