बुधवार से शुरू हो रही है श्री रामायण एक्सप्रेस

By dhananjay RaiFirst Published Nov 13, 2018, 3:19 PM IST
Highlights

भगवान राम जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन करना चाहतें है तो आप के लिये भारतीय रेलवे तोहफा लेकर आया है। भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

नई दिल्ली--देश के प्रमुख तीर्थ स्थल को जोड़ने के लिए केंद्र रेल मंत्रालय की तरफ से चलाई जाने वाली रामायण एक्सप्रेस कल से शुरु होने जा रही है। रेल मंत्री दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर 2018 को इस ट्रेन को रवाना करेंगे। 

800 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन यात्रा करने के लिए 15 हजार 100 बीस रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इस यात्रा पैकेज में श्रीलंका की भी यात्रा को शामिल किया गया है लेकिन उसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।  

अगर आप भगवान राम जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन करना चाहतें है तो आप के लिये भारतीय रेलवे तोहफा लेकर आया है। भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

दिल्ली से चलने के बाद इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या में होगा हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन रामायण सर्किट से जुड़े नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के महत्वपूर्ण स्थलों तक जाएगी।

रामायण एक्सप्रेस को लेकर  लोगों में काफी उत्साह है। यह टूरिस्ट ट्रेनें रेलवे के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो रही हैं। 14 नवंबर को शुरू होने वाली ट्रेन को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए रेलवे ऐसी तीन और ऐसी रेलगाड़ियां शुरू करने जा रहा है।

रेल अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में आम तौर पर 50 से 60 फीसदी सीटें ही भरती हैं, पर रामायण एक्सप्रेस की 7 जुलाई को घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इसकी सभी सीटें बुक हो गईं। अब आईआरसीटीसी ऐसी ही तीन टूरिस्ट ट्रेन राजकोट, जयपुर और मदुरै से शुरू करने जा रहा है। इनमें से सभी ट्रेनें अयोध्या अवश्य जाएंगी जो भगवान राम की जन्मस्थली मानी जाती है।

click me!