जेल में बंद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल पर चलेगा रामपुर प्रशासन का बुलडोजर!

By Team MyNation  |  First Published May 28, 2020, 3:47 PM IST

फिलहाल आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  एक तो वह जेल में बंद हैं और दूसरा कोरोना संकट के बीच उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रामपुर पब्लिक स्कूल पर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसे आजम खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

लखनऊ।  जेल में परिवार समेत बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की एक और मुसीबत बढ़ गई है। रामपुर जिला प्रशासन जल्द ही आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला सकता है। क्योंकि जौहर यूनिवर्सिटी को रामपुर पब्लिक स्कूल के मुतवल्ली पद से हटा दिया गया है। जिस जमीन पर स्कूल है वह जमीन यतीमों के लिए आवंटित की थी और आजम खान ने जमीन पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण कर दिया है। जिसके बाद अब स्कूल को कभी भी तोड़ा जा सकता है। हालांकि पहले भी रामपुर जिला प्रशासन आजम खान के रिसार्ट पर बुलडोजर चला चुका है।

फिलहाल आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  एक तो वह जेल में बंद हैं और दूसरा कोरोना संकट के बीच उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रामपुर पब्लिक स्कूल पर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसे आजम खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। असल में स्कूल जिस जमीन पर बना है वह जमीन यतीमों के लिए  आवंटित की गई थी। लेकिन पूर्व की सपा सरकार के दौरान आजम  खान ने इस जमीन पर कब्जा कर इसमें स्कूल का निर्माण करा दिया था।सपा सरकार ने प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर सका।  लेकिन अब राज्य में योगी सरकार ने स्कूल पर कार्यवाही की है।  फिलहाल आजम खान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद हैं और अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक और झटका दिए जाने की तैयारी है।

फिलहाल रामपुर जिला प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को रामपुर पब्लिक स्कूल के मुतवल्ली पद से हटा दिया गया है।  जिसके बाद माना जा रहा है कि रामपुर पब्लिक स्कूल भी गिराया जा सकता है। हालांकि इससे पहले रामपुर जिला प्रशासन जौहर विश्वविद्यालय के गेट पर किए गए अवैध निर्माण को गिरा चुका है और विश्वविद्यालय के लिए कब्जाई गई जमीन को किसानों को आवंटित कर चुका है। जानकारी के मुताबिक आजम खान ने वक्फ 157 में यतीमों की जमीन पर स्कूल के नाम पर बिल्डिंग खड़ी की थी और जौहर ट्रस्ट को वक्फ संख्या 157 का मुतवल्ली घोषित कर दिया था।  लेकिन अब उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को इस पद से हटा दिया है। लिहाजा अब जमीन पर यतीमखाना का निर्माण किया जा सकता है।

click me!