dhananjay Rai | Updated: Sep 9, 2018, 12:43 AM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद के मौके पर आठ साल की एक मासूम के साथ मस्जिद में रेप का ममला सामने आया है। मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है जहां पर 8 साल की मासूम बच्ची ईद मिलने के लिए पड़ोस में गई थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाला ताहिर उसे बहला फुसला कर पास की मस्जिद की छत पर ले गया और असके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची लहूलुहान होकर अपने घर तक पहुंची तो उसनें अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।