अनिल थडानी से 2004 में शादी करने वाली रवीना टंडन बनने वाली हैं नानी!

Published : Sep 08, 2019, 08:18 PM IST
अनिल थडानी से 2004 में शादी करने वाली रवीना टंडन बनने वाली हैं नानी!

सार

रवीना टंडन डांस रिएलिटी शो नच बलिए के सीजन 9 में आजकल बतौर जज नज़र आ रही। रवीना अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। अब खबर आ रही है कि रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने अपने बड़ी बेटी छाया के लिए एक बेबी शावर की पार्टी का आयोजन किया गया था।

मुंबई। किसी दौर में टिप टिप गर्ल के नाम से मशहूर और आजकल नच बलिए 9' में बतौर जज नज़र आ रही रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं। आप भी चौंक गए होंगे ना। जी हम सही कह रहे हैं। वो नानी बनने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी छाया के लिए एक बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया और इसमें उन्होंने अपने करीबी लोगों को ही बुलाया। इस पार्टी की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की।

रवीना टंडन डांस रिएलिटी शो नच बलिए के सीजन 9 में आजकल बतौर जज नज़र आ रही। रवीना अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। अब खबर आ रही है कि रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने अपने बड़ी बेटी छाया के लिए एक बेबी शावर की पार्टी का आयोजन किया गया था।

इस पार्टी में टंडन के पारिवारिक दोस्तों के साथ ही उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस बेबी शावर की पार्टी के कुछ फोटोज रवीना ने सोशल मीडिया में शेयर किए हैं और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।असल में रवीना टंडन ने सुष्मिता सेन की तरह पूजा और छाया को 1995 में गोद लिया था। वो उनकी उनकी सिंगल मदर हैं।

जब रवीना ने इन दोनों बच्चियों को गोद लिया था उस वक्त पूजा 11 साल तो वहीं छाया सिर्फ 8 साल की थीं। हालांकि ढलती उम्र के बाद रवीना ने फिल्मों से एक तरह से अलविदा कह दिया था और 2004 में अनिल थडानी से शादी कर ली थी। इसके बाद उनके दो बच्चे हुए जिनका नाम राशा और रणबीर है।

  छाया की शादी 25 जनवरी 2016 में गोवा में हुई थी। पति शॉन मेंडिस से छाया ने हिन्दू रिति-रिवाज के साथ कैथोलिक रिति-रिवाज से शादी की थी। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली