विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक, फिर देंगे इस्तीफा

Published : Jul 11, 2019, 07:02 PM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 07:08 PM IST
विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक, फिर देंगे इस्तीफा

सार

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंचे हैं जहां वह उन्हें अपने इस्तीफे सौंपेगे। फिलहाल राज्य की कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गयी है और विधानसभा अध्यक्ष उन्हें कभी भी अपना बहुमत साबित करने का आदेश दे सकते हैं। आज ही दोपहर में बागी विधायक मुंबई से बेंगलुरू पहुंचे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को सभी विधायकों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था।

कर्नाटक में चले सियासी संकट के बीच कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश से मिलने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों से शाम छह बजे तक विधानसभा अध्यक्ष मिलने का आदेश दिया था। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष भी सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया। 

अभी कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंचे हैं जहां वह उन्हें अपने इस्तीफे सौंपेगे। फिलहाल राज्य की कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गयी है और विधानसभा अध्यक्ष उन्हें कभी भी अपना बहुमत साबित करने का आदेश दे सकते हैं।

आज ही दोपहर में बागी विधायक मुंबई से बेंगलुरू पहुंचे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को सभी विधायकों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था। फिलहाल आज कर्नाटक का सियासी संकट सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जहां पहले विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी वहीं उनके बाद विधानसभा अध्यक्ष भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

फिलहाल थोड़ी देर में बागी विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगे। हालांकि कितने विधायक इस्तीफा देने वाले हैं, इनकी संख्या साफ नहीं है। हालांकि शनिवार को विधायकों ने दावा किया था वह 14 विधायक हैं। जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपने इस्तीफे सौंपे हैं।

अगर आज 10 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो जाते हैं तो विधायकों की संख्या विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर 106 हो जाएगी। लिहाजा सरकार बनाने के लिए कुमारस्वामी को एक और विधायक की जरूरत होगी जबकि बीजेपी के पास 107 विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं अभी तक 16 विधायकों के इस्तीफे होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा स्वीकार करने के लिए समय चाहिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया और कहा कि इस मामले में कल सुनवाई होगी। लिहाजा अब बागी विधायक कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। वह वहां पर नए सिरे से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगे।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ