mynation_hindi

योगी सरकार ने आजम खान पर की एक और बड़ी कार्यवाही, जानें क्या है मामला

Published : Jul 11, 2019, 06:36 PM IST
योगी सरकार ने आजम खान पर की एक और बड़ी कार्यवाही, जानें क्या है मामला

सार

 कुछ दिन पहले ही आरडीए ने आजम खान के समधी का होटल भी सील किया था। उसके बाद उनके समधी ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम होने और आजम के समधी होने के नाते योगी सरकार बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। जबकि इससे पहले आजम खान पर रामपुर प्रशासन ने जौहर विश्वविद्यालय के आसपास की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया था।

समाजवादी पार्टी के विवादित नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार फिर बढ़ा दी हैं। पहले जौहर विश्वविद्यालय में अवैध जमीन कब्जाने को लेकर आजम खान पर मुकदमा दर्ज कराया तो अब उनके स्कूल का निर्माण कार्य योगी सरकार ने बंद करा दिया है। कुछ दिन पहले ही योगी सरकार के आदेश के बाद आजम खान के समधी का होटल सील कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम कार्ड खेलकर राजनीति शुरू कर दी थी।

असल में रामपुर में एसपी सांसद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था। लेकिन आज रामपुर विकास प्राधिकरण ने पहुंच कर निर्माण कार्य रूकवा दिया है। क्योंकि प्राधिकरण का कहना है कि ये स्कूल बगैर किसी मानचित्र और नक्शा पास हुए बनाया जा रहा है। हालांकि पहले प्राधिकरण ने पहले आजम खान को इसकी नोटिस दी थी।

लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। लिहाजा आज आरडीए ने कार्रवाई करते हुए आजम खान के स्कूल आरपीएस का निर्माण कार्य बंद करा दिया। आरडीए के अफसरों का कहना है कि आरपीएस स्कूल का नक्शा और अनुमति आरडीए से नहीं ली गई थी। लिहाजा स्कूल का निर्माण कार्य रोका जा रहा है।

फिलहाल निर्माण रोकने के साथ ही आरडीए ने नोटिस भी जारी किया गया है आजम खान इस स्कूल के निर्माण को खुद ध्वस्त कर लें अन्यथा आरडीए इसको ध्वस्त करेगी और इसके लिए जुर्माना भी आजम खान से वसूलेगी। असल में आजम खान ने इस स्कूल का निर्माण पिछले समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान शुरू किया था।

इसके बाद जब राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो इस अवैध स्कूल के लिए नोटिस दिया गया। क्योंकि इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने कोई मानचित्र पास नहीं कराया था। लेकिन आजम खान और स्कूल प्रबंधन ने कभी नोटिस का जवाब नहीं दिया।

लिहाजा आज आरडीए की टीम ने स्कूल का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आरडीए ने आजम खान के समधी का होटल भी सील किया था। उसके बाद उनके समधी ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम होने और आजम के समधी होने के नाते योगी सरकार बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित