mynation_hindi

बिहार में रिकवरी दर पहुंची 90 फीसदी पार, 1.60 लाख के करीब संक्रमित

Published : Sep 14, 2020, 06:41 PM IST
बिहार में रिकवरी दर पहुंची 90 फीसदी पार, 1.60 लाख के करीब संक्रमित

सार

राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 89.99 फीसदी थी। इसके साथ ही राज्य में 1137 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,526 हो गयी।

पटना। बिहार में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। लेकिन राहत की बात है कि राज्य में में  कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90.32 फीसदी हो गयी। वहीं राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 89.99 फीसदी थी। इसके साथ ही राज्य में 1137 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,526 हो गयी।

राज्य के राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 197 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के अररिया जिले में 29, अरवल में 11, औरंगाबाद में 47, बाँका में 19, बेगूसराय में 20, भागलपुर में 51, भोजपुर में 21, बक्सर में 4, दरभंगा में 20, पूर्वी चंपारण में 42, गया में 34, गोपालगंज में 23, जमूई में  10, जहानाबाद में 5, कैमूर में 6, कटिहार में 3, खगड़िया में 9 मामले सामने आए हैं। जबकि किशनगंज में 24, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 21, मधुबनी में 40, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर में 79, नालन्दा में 52, नवादा में 5, पूर्णिया में 32, रोहतास में 10, सहरसा में 61, समस्तीपुर में 27 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।  

इसके साथ ही, सारण में 15, शेखपुरा में 9, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 18, सुपौल में 66, वैशाली में 9, पश्चिमी चंपारण में 16 और तीन पलामू निवासी संक्रमितों की औरंगाबाद व गया में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 1895 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में अब तक 1 लाख 43 हजार 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,10,500 नमूनों की जांच की गई है जबकि राज्य में अब तक कुल 48,84 417 नमूनों की जांच हो चुकी है। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित