दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 1,61,466 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 4300 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके अलावा 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 11,778 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और इसमें 5896 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर अब 90 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 16 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 1250 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा राज्य कोरोना संक्रमण दर 7.74 फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 2.66 फीसदी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 1,61,466 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 4300 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके अलावा 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 11,778 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और इसमें 5896 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 14,31,094 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है और पिछले 24 घंटे में 18,731 टेस्ट हुए हैं।
देश में तीस लाख पार हुए कोरोना के मामले
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार चली गई है और जबकि 16 दिन पहले यह संख्या 20 लाख के करीब थी। वहीं देश में अब तक 22,80,566 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके सात ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 फीसदी हो गई है। वहीं देश में रविवार तक कोरोना संक्रमण के 69,239 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों की संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई। देश में रविवार को संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 56,706 तक पहुंच गई है।