शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में आयी आंधी और बारिश ने पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में रविवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। बदले मौसम के कारण दिल्ली का तापमान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
नई दिल्ली। उत्तर भारत में शनिवार को आयी बारिश और आंधी से दिल्ली समेत उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना की फिलहाल मौसम अगले एक दो दिन खुशगवार रहेगा और हीटवट चलने की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल उत्तर भारत के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।
शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में आयी आंधी और बारिश ने पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में रविवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। बदले मौसम के कारण दिल्ली का तापमान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने कारण पारा गिरा और संभावना है कि अगले 24 घंटों में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे।
मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ और तेज हवाओं का असर रविवार शाम तक काफी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, 1 जून से 3 जून तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि अधिकांश जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा और फिलहाल देश में हीटवेव की आशंका नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फ़र्रुख़ाबाद, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली पड़ सकती है और इन जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहना है कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और केरल समेत कुछ राज्यों में 1 जून से भारी बारिश होने का अनुमान है। गौरतलब है कि केरल में मॉनसून इस बार 1 जून को दस्तक दे रहा है और इसके बाद तीस जून तक मॉनसून पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लेगा और देश में जमकर बारिश होगी।