माना जा रहा है कि देश में कोरोना के कम होती संख्या को देखते हुए अब देश कोरोना वायरस से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच चुका है। क्योंकि देश में तेजी से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और सोमवार को ही देश में कोरोना के 35 हजार मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर आई है। फिलहाल देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है और नए केसों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम मामले 101 दिन बाद सामने आए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 36 हजार नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए। जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय के बाद सामने आए हैं और, जो 101 दिनों बाद सबसे कम है। जबकि इससे पहले जुलाई के महीने में करीब 35 हजार नए मामले सामने आए थे।
माना जा रहा है कि देश में कोरोना के कम होती संख्या को देखते हुए अब देश कोरोना वायरस से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच चुका है। क्योंकि देश में तेजी से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और सोमवार को ही देश में कोरोना के 35 हजार मामले सामने आए थे। बताया जा रहा कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस के कहर पर एक तरह से नियंत्रण पा लिया है और कई राज्यों में रिकवरी रेट काफी बेहतर है और नए मामलों के मिलने की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही देश में फिलहाल कोरोना के कहर की रफ्तार कम हुई है। सितंबर के शुरुआती दो सप्ताह में देश में कोरोना का तांडव देखने को मिला था और रोजाना 90 हजार नए केस सामने आ रहे थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के मध्य में ही देश में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है।
पिछले 24 घंटे में देश में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही। इसके साथ ही नए मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,09,959 हो गए हैं। वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,014 हो गई।