हरियाणा में लागू होगा सिटीजन रजिस्टर, रोहिन्ग्याओं पर मुख्यमंत्री खट्टर का बयान

By Team Mynation  |  First Published Oct 9, 2018, 11:23 AM IST

सीएम खट्टर ने कहा है कि "राज्य में रह रहे रोहिन्ग्याओं की लिस्ट हमारे पास है और हम पूरे राज्य में एनआरसी सर्वे चाहते हैं"।
 

गुरुग्राम- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। अपनी सरकार के विकास कार्यों का ब्यौरा देने गुरुग्राम पहुंचे सीएम ने कहा कि असम की तरह देश के अन्य राज्यों में भी सिटीजन चार्टर लागू करने के पक्ष में हैं और हरियाणा में भी इसे लागू किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुड़गांव सरकार द्वारा पिछले चार साल में किए गए विकास कार्यों पर बने गाने 'विकास गीत' को लॉन्च करने आए थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि "राज्य में रह रहे रोहिन्ग्याओं की लिस्ट हमारे पास है और हम पूरे राज्य में एनआरसी सर्वे चाहते हैं"।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन के मुखर समर्थक रहे हैं। असम में एनआरसी प्रक्रिया का उन्होंने खुलकर समर्थन किया था और कहा था कि यह अन्य राज्यों में भी होना चाहिए। 

सीएम का यह गुड़गांव दौरा कई मायनों में अहम है। यहां राज्य में सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र और प्रसार यह संकेत दे रहा है कि अगले साल होने वाले वाले चुनावों को लेकर पार्टी कमर कस चुकी है। 

बता दें कि एनआरसी के अनुसार, जिस व्यक्ति का सिटीजनशिप रजिस्टर में नहीं होता है उसे अवैध नागरिक माना जाता है। इसे 1951 की जनगणना के बाद तैयार किया गया था। इसमें असम के हर गांव के हर घर में रहने वाले लोगों के नाम और संख्या दर्ज है। एनआरसी से ही पता चलता है कि कौन वास्तविक तौर पर भारतीय नागरिक है।

click me!