विश्व कप क्रिकेट: रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान की बराबरी

By Team MyNationFirst Published Jul 7, 2019, 9:56 AM IST
Highlights

विश्व कप क्रिकेट में रोहित शर्मा ने शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर तेंदुलकर के विश्व कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने की बराबरी कर ली। 
 

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने फिर से शतक जड़कर वर्ल्‍ड कप के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे पहले तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। 

उन्‍होंने 92 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ अपना 27वां वनडे शतक पूरा किया।  उन्‍होंने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए। यह उनका इस वर्ल्‍ड कप में लगातार तीसरा और कुल पांचवां शतक है। 

रोहित शर्मा ने विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड बनायाहै। उन्होंने इस बार कुल पांच शतक लगाए। 
उन्होंने पिछले विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया था। जिसे मिलाकर उन्होंने विश्व कप मैचों में सबसे ज्यादा छह शतक लगाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

उन्‍होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने 2015 वर्ल्‍ड कप में 4 शतक लगाए थे। रोहित शर्मा इन दिनों जबरदस्‍त फॉर्म में हैं।  अफगानिस्‍तान और वेस्‍ट इंडीज से मैच को छोड़कर उन्‍होंने बाकी सभी टीमों के खिलाफ 50 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया है। 

रोहित ने तेंदुलकर की बराबरी तो की। लेकिन सचिन ने छह शतक 6 अलग अलग विश्व कप संस्करणों में लगाया था। लेकिन रोहित शर्मा ने केवल दो विश्व कपों में ही 6 शतक पूरे कर लिए। 

इस मामले में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा और रिकी पोटिंग हैं जिन्‍होंने 5-5 शतक‍ बनाए थे.

click me!