आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, राम मंदिर मामले में कांग्रेस, वाम, दो-तीन जज गुनाहगार

By Team MyNationFirst Published Jan 16, 2019, 10:00 AM IST
Highlights

इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस और वाम दल जिस तरह से राम मंदिर निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं, उनको आगामी लोकसभा चुनाव में इस देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद और देशभक्ति से समझौता नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा होता है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर मुद्दे पर हो रही देरी के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, वाम और ‘दो तीन जज’ उन गुनहगारों में हैं जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं। 

उन्होंने दोहराया कि आरएसएस की मांग है कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाए। इंद्रेश कुमार ने कहा, 'हम मोदी सरकार से संसद में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा कराने की अपील करते हैं।

हमारा मानना है कि इस मसले पर जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। समूचे देश की भावना है कि जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राम मंदिर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर लगाए जा रहे कांग्रेस और अन्य दलों के आरोपों को ‘मिथ्या’ बताकर खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को नहीं उठा रही है। आरएसएस से संबद्ध राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पुणे आए थे।

इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस और वाम दल जिस तरह से राम मंदिर निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं, उनको आगामी लोकसभा चुनाव में इस देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद और देशभक्ति से समझौता नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा होता है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि काबा, वेटिकन सिटी, दीक्षाभूमि, सारनाथ, स्वर्ण मंदिर समेत दुनिया के अन्य तीर्थस्थलों को सम्मान मिलता है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उस स्थान के साथ अन्याय और अपमान क्यों हो रहा है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।

click me!