mynation_hindi

रूस में कॉलेज पर आतंकी हमला, 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल

Published : Oct 18, 2018, 09:15 AM IST
रूस में कॉलेज पर आतंकी हमला, 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल

सार

रूसी की जांच एजेंसी ने बताया कि हमला करने वाले छात्र का नाम व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव है। व्लादिस्लाव दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा और वहा मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा। 

रूस में एक 18 वर्षीय आत्मघाती बंदूकधारी ने एक कॉलेज पर हमला हमला बोल दिया। हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए। इनमें अधिकतर युवा थे। घटना रुस के शहर क्रीमिया स्थित वोकेशनल कॉलेज की है।  

रूसी की जांच एजेंसी ने बताया कि हमला करने वाले छात्र का नाम व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव है। व्लादिस्लाव दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा और वहा मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा। सीसीटीवी फुटेज में वह बंदूक लेकर कॉलेज में घुसता दिख रहा है। 

बाद में पुलिस को उसका भी शव घटनास्थल से मिला था और उसे भी गोली लगी थी। इस भयानक जनसंहार को पुलिस और जांच एजेंसी प्राथमिक तौर पर आतंकी हमला मान रही है। 

जांच एजेंसी ने बताया कि व्लादिस्लाव ने कॉलेज में घुस कर लोगों पर गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और 40 से अधिक लोग घायल हुए। इस छात्र ने अंत में खुद को गोली मारकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि हमलावर छात्र इसी कॉलेज में चौथे वर्ष का विद्यार्थी था। उसका शव कॉलेज के प्रथम तल में लाईब्रेरी के पास मिला। रूसी सरकार ने इस विदारक घटना पर तीन दिन का शोक घोषित किया है। काला सागर के दौरे पर सोची गए रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने एक टेलीविजन संदेश में इस हिंसा पर शोक जताया है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश