रूस में कॉलेज पर आतंकी हमला, 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल

By Team MynationFirst Published Oct 18, 2018, 9:15 AM IST
Highlights

रूसी की जांच एजेंसी ने बताया कि हमला करने वाले छात्र का नाम व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव है। व्लादिस्लाव दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा और वहा मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा। 

रूस में एक 18 वर्षीय आत्मघाती बंदूकधारी ने एक कॉलेज पर हमला हमला बोल दिया। हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए। इनमें अधिकतर युवा थे। घटना रुस के शहर क्रीमिया स्थित वोकेशनल कॉलेज की है।  

रूसी की जांच एजेंसी ने बताया कि हमला करने वाले छात्र का नाम व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव है। व्लादिस्लाव दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा और वहा मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा। सीसीटीवी फुटेज में वह बंदूक लेकर कॉलेज में घुसता दिख रहा है। 

बाद में पुलिस को उसका भी शव घटनास्थल से मिला था और उसे भी गोली लगी थी। इस भयानक जनसंहार को पुलिस और जांच एजेंसी प्राथमिक तौर पर आतंकी हमला मान रही है। 

जांच एजेंसी ने बताया कि व्लादिस्लाव ने कॉलेज में घुस कर लोगों पर गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और 40 से अधिक लोग घायल हुए। इस छात्र ने अंत में खुद को गोली मारकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि हमलावर छात्र इसी कॉलेज में चौथे वर्ष का विद्यार्थी था। उसका शव कॉलेज के प्रथम तल में लाईब्रेरी के पास मिला। रूसी सरकार ने इस विदारक घटना पर तीन दिन का शोक घोषित किया है। काला सागर के दौरे पर सोची गए रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने एक टेलीविजन संदेश में इस हिंसा पर शोक जताया है।

click me!