mynation_hindi

टोल टैक्स मांगने पर नेता के समर्थकों ने की बेरहमी से पिटाई

Published : Jul 25, 2019, 03:19 PM IST
टोल टैक्स मांगने पर नेता के समर्थकों ने की बेरहमी से पिटाई

सार

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में टोल टैक्स मांगने पर पर भाजपा नेता और उसके समर्थक भड़क गए। उन्होंने टोल कर्मियों को बड़ी बेरहमी से जमकर पीटा। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।   

ग्रेटर नोएडा: वीआईपी कल्चर खत्म होने के बाद भी नेताओं की ठसक खत्म नहीं हो रही है। ताजा मामला यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित जेवर टोल प्लाजा का है। यहां टोल कर्मियों को भाजपा के दो नेताओं से टोल टैक्स मांगना भारी पड़ा। मामला तूल पकड़ने पर टोल अधिकारियों ने भाजपा नेताओं की गाड़ी पास कर दी। लेकिन दोनों ने इसे अपनी शान में गुस्ताखी समझी। कुछ दूरी पर गाड़ी पार्क कर लौटे भाजपा नेताओं ने अपने कारिंदों के साथ मिलकर कर्मियों को जमकर पीटा। मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। टोल कर्मी ने आरोपी भाजपा नेता विजय भाटी व संजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 


सुपरवाइजर अमित कुमार के मुताबिक, जेवर थाना इलाके में जेवर से नोएडा की ओर जाने वाले टोल प्लाजा के बूथ पर टोल टैक्स कलेक्टर परमवीर, विनोद, कुलदीप और वह खुद ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय एक कार और स्कॉर्पियो गाड़ी में संजीव शर्मा और विजय भाटी, अपने-अपने साथियों के साथ वहां टोल प्लाजा पर आए और बिना शुल्क दिए गाड़ियों निकालने को कहा। टोल टैक्स कलेक्टर कुलदीप ने उन्हें मुझसे बात करने को कहा।

इस बात पर वे लोग नाराज होकर अपने साथियों के साथ बूथ की ओर बढ़े, लेकिन तब तक मैं वहां पहुंच गया और मैंने उनकी गाड़ियों को निकलवा दिया। लेकिन वे गाड़ियों को लेकर कुछ दूरी पर पार्क करके वापस आए और गाली-गलौज करते हुए हम पर टूट पड़े। सभी लात और जूतों से पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी और कहा आगे से अगर हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की इसी प्रकार से पिटोगे। जेवर टोल प्लाजा के सुपरवाइजर की शिकायत जेवर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर अब उनकी तलाश कर रही है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण