सहारनपुर के गांवों में बनती है कच्ची शराब, यहां 50 साल से चल रहा है अवैध धंधा

dhananjay Rai  | Published: Feb 12, 2019, 1:57 PM IST

सहारनपुर--सहारनपुर जहरीली शराब कांड के बाद मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। वहीं वहा पर खेतों और सुनसान जगह पर अवैध शराब बनाने की भट्ठी सामने आ रही है। सहारनपुर जिले के इस पूनढेर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में यह भट्ठी चल रही थी जहां पर बनी शराब को पीने के कारण 90 लोगों की मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि यह भट्टी लोकल पुलिस के संरक्षण में चल रही था। शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों ने बताया इसी गांव की भट्टी जहरीली शराब आई थी।