घर से भागकर शादी करने वाली साक्षी अब सपा ज्वाइन करने की तैयारी में, अखिलेश की तारीफ

Published : Aug 25, 2020, 08:01 AM IST
घर से भागकर शादी करने वाली साक्षी अब सपा ज्वाइन करने की तैयारी में, अखिलेश की तारीफ

सार

पिछले साल से साक्षी मीडिया की सुर्खियों में है या फिर यू कहें कि वह सुर्खियों में रहना चाहती है। ये कहना गलत नहीं है। वह लगातार किसी न किसी मुद्दे के जरिए कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बनीं रही।

लखनऊ। पिछले साल घर से भागकर शादी करने वाली बरेली की साक्षी अब सियासत में किस्मत आजमा चाहती है और इसके लिए वह समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहती है। साक्षी लगातार सपा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ कर रही है। लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए साक्षी मुफीद प्रत्याशी हो सकती हैं। हालांकि साक्षी इससे पहले आईएएस की तैयारी करने की बात भी कह चुकी है और अभी तक उसने कोई सफलता हासिल नहीं की है।

पिछले साल से साक्षी मीडिया की सुर्खियों में है या फिर यू कहें कि वह सुर्खियों में रहना चाहती है। ये कहना गलत नहीं है। वह लगातार किसी न किसी मुद्दे के जरिए कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बनीं रही। पिछले दिनों ही उसके पति ने बरेली में एक मोटरसाइकिल वाले युवक से मारपीट की थी और और उसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया था। तब भी साक्षी ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि उसके पति को दबाव में जेल में बंद किया गया है। वहीं अब साक्षी  मन में अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं जोर मारने लगी हैं।  साक्षी के पिता राजेश मिश्रा बरेली जिले के बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक हैं। वहीं साक्षी लगातार समाजवादी पार्टी की जमकर तारीफ कर रही है।

वहीं साक्षी मिश्रा अब अखिलेश यादव से मिलना चाहती है और आने वाले दिनों में वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करेगी। फिलहाल साक्षी के मन में अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं जोर मारने लगी हैंऔर विधानसभा  चुनाव लड़ना चाहती है। साक्षी का कहना है कि लोकप्रिय युवा नेता अखिलेश यादव की शैली में यूपी ने विकास की लहर देखी। गौरतलब है कि बरेली की साक्षी ने पिछले साल अपने पिता के घर से भाग कर दलित लड़के अभितेज से शादी की थी। इसके बाद साक्षी ने अपने पति से जान का खतरा बताया था और इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोनों की शादी हुई थी और उन्हें सुरक्षा दी गई थी। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली