बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

By Team MyNationFirst Published Sep 9, 2019, 7:34 PM IST
Highlights

कानपुर में समाजवादी पार्टी ने बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा नेताओं का कहना था कि आर्थिक मंदी के बीच बढे़ बिजली के दामों ने जनता की कमर तोड़ दी है। 
 

कानपुर: समाजवादी पार्टी ने बिजली मूल्य वृद्धि का विरोध कुछ अनूठे अंदाज में किया । हाथों मे पंखा लेकर कई फिल्मो गाने गाकर विरोध प्रदर्शन किया । 'सखी सईंया तो खूब ही कमात है बिजली डायन खात है' जैसे गाने गाकर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने का काम किया । प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि आर्थिक मंदी के दौर में लोगों की नौकरी जा रही है और बढ़े हुए बिजली के दामों ने कमर तोड़कर रख दी ।

सोमवार को समाजवादी पार्टी ने फूलबाग की गांधी प्रतिमा पर हाथों मे पंखा और लालटेन लेकर बिजली के बढे दामों के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान समाजवादियों ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए गानो का सहारा लिया । 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा सरकारी चोर ले गए' ।

इस मौके पर आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई के मुताबिक जब से बीजेपी की सरकार आई है । तब से ऐसी नीतियां लागू की है कि व्यापार की कमर टूट गई है । इस आर्थिक मंदी के दौर में लोगो की कमर टूट गई है । नोटबंदी और जीएसटी के बाद से व्यापार में लगातार मंदी का दौर है ।

उन्होने कहा कि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा नहीं कर पा रहे है । इतना सब होने के बाद भी सरकार ने बिजली के दामो में वृद्धि कर दी । बिजली के बिना कोई काम नहीं चल सकता है । बिजली के दाम सरकार ने 10 से 15 फीसदी बढा दिया है । स्मार्ट मीटर के नाम पर अलग से जनता का उत्पीड़न हो रहा है ।

जगह-जगह कटिया के नाम पर अलग से उत्पीड़न हो रहा है । इसके विरोध में सपा ने हाथ वाले पंखा और लालटेन लेकर प्रदर्शन कर रहे है । यदि बिजली के बढे हुए दाम वापस नहीं लिए गए तो जनता पुराने युग में लौटने को मजबूर हो जाएगी । बिजली के बढे हुए दाम वापस नहीं होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन रोजाना जारी रहेगा । 


 

click me!