mynation_hindi

संघ के कार्यक्रम में राहुल होंगे अतिथि?

Siddhartha Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:35 AM IST
संघ के कार्यक्रम में राहुल होंगे अतिथि?

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) अपने विरोधियों को राष्ट्रवादी विचारधारा से अवगत कराने की पूरी कोशिश कर रहा है, इसी सिलसिले में संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के विज्ञान भवन में अलग अलग विचारधाराओं से ताल्लुक रखने वाले लोगों से चर्चा करेंगे। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) अपने विरोधियों को राष्ट्रवादी विचारधारा से अवगत कराने की पूरी कोशिश कर रहा है, इसी सिलसिले में संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के विज्ञान भवन में अलग अलग विचारधाराओं से ताल्लुक रखने वाले लोगों से चर्चा करेंगे। 
17 से 19 सितंबर तक यानी पूरे तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग अलग राजनीतिक विचार रखने वाले लोग हिस्सा लेंगे ।

मजेदार बात यह है, कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा ले सकते हैं। आरएसएस के वरिष्ठ लोगों ने इस बारे में संकेत दिया है कि विचार विनिमय के इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी को भी न्यौता दिया जा सकता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार के मुताबिक- “भविष्य का भारत- आरएसएस के दृष्टिकोण से” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। “समाज का एक बड़ा हिस्सा, जिसमें बुद्धिजीवी और युवा शामिल हैं, उनको आरएसएस के विचारों और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के बारे में समझाने की आवश्यकता है”

राहुल गांधी को निमंत्रण भेजने के प्रश्न पर अरुण कुमार ने जवाब दिया “ अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए हम किसी को भी बुलावा भेज सकते हैं, यह हमारा विशेषाधिकार है, उन्होंने आगे कहा कि “आज भारत तेजी से आगे बढ़ते हुए दुनिया भर के देशों के बीच अपनी अलग और खास पहचान फिर से हासिल कर कर रहा है”

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण