जल्द ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को हेलीकॉप्टर से भी देखा जा सकेगा। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन यानी जनवरी 2019 तक इस सेवा को शुरू किया जा सकता है। सी-प्लेन सेवा से भी पहुंचा जा सकेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक। केवड़िया में स्टेशन का भी उद्घाटन।
गुजरात में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने की ख्वाहिश रखने वालों को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को हेलीकॉप्टर से भी देखा जा सकेगा। गुजरात सरकार का पर्यटन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग सेवाओं को अंतिम रूप दे रहा है। माना जा रहा है कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन यानी जनवरी 2019 तक इस सेवा को शुरू किया जा सकता है।
राज्य सरकार वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान सी-प्लेन सेवा प्रदाताओं के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की भी तैयारी में है। सीप्लेन सेवा राज्य के चार स्थानों पर उपलब्ध होगी, जिसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट, मेहसाणा में धारोई बांध और भावनगर जिले में शतरंजजी बांध जलाशय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने पहले तो भीड़ आई पर अब एक नई रिपोर्ट आ रही सामने
स्पेस से कैसी नजर आती है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
दुनिया के आठ 'अजूबे', सरदार सबसे ऊंचे, सबसे असरदार
इसके अलावा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नर्मदा जिले के केवड़िया में शनिवार को एक रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से मात्र 3.5 किलोमीटर दूर तथा 6,788 लोगों की आबादी वाले छोटे से कस्बे केवड़िया के लिए यह पहला रेलवे स्टेशन होगा। राष्ट्रपति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी पहुंचे और सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Gujarat: President Ram Nath Kovind and First Lady Savita Kovind visit the Statue of Unity in Kevadiya. Gujarat Governor O P Kohli, CM Vijay Rupani and Union Minister Piyush Goyal also present. pic.twitter.com/ROqh5HWUC7
— ANI (@ANI)दरअसल, नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ अब देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक बनती जा रही है। उसे देखने के लिए प्रतिदिन करीब 30 हजार लोग पहुंच रहे हैं। पहले एक महीने में 2.79 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए पहुंचे। इसके लिए बेचे गए टिकट से 6.38 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसलिए राज्य सरकार यहां तक पहुंचने के लिए सभी सुविधाएं देना चाहती है।
गुजरात सरकार की योजना है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और कच्छ के सफेद रेगिस्तान के लिए 10 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड शुरू की जाए। गुजरात सरकार इन दोनों जगहों पर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने में रुचि रखने वाली कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने वाली है। राज्य सरकार का मानना है कि हेलीकॉप्टर सेवा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सफेद रेगिस्तान देखने की चाह रखने वाले सैलानियों के लिए अनोखा अनुभव होगा। यह इन दोनों जगहों को लेकर आकर्षण बढ़ाएगा। सैलानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को ऊपर से भी देख सकेंगे।
सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ तो गुजरात सरकार सभी इच्छुक सेवा प्रदाताओं में से दो ऑपरेटरों का चयन करेंगे और सेवा देने वाली कंपनियों को फंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा, गुजरात सरकार पोरबंदर में क्रूज सेवा भी शुरू करने जा रही है।