mynation_hindi

SBI ने लिया बड़ा फैसला, अब ATM से निकाल पाएंगे इतने ही रुपये

Neha Dogra |  
Published : Oct 01, 2018, 04:36 PM IST
SBI ने लिया बड़ा फैसला, अब ATM से निकाल पाएंगे इतने ही रुपये

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से कैश निकालने की सीमा में बदलाव किए हैं। पहले एक बारी में 40 हजार रुपये निकालने की सीमा थी लेकिन अब इतनी ही रह  गई है।  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में किए कुछ बदलाव किए है। नए नियम में एटीएम से पैसों को निकालने की सीमा को पहले से 50 प्रतिशत कम कर दी है, यानी जहां आप एक बार में पहले 40 हजार रुपये निकाल सकते थे अब आप 20 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे।

बता दें SBI ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दिन प्रतिदिन बढ़ती एटीएम ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की शिकायतें देखी जा रहीं थी। इसी को मध्यनजर रखते हुए SBI ने यह फैसला लिया है।

'Classic' और 'Maestro' प्लेटफॉर्म पर जारी डेबिट कार्ड से निकासी सीमा को घटाया गया है।

पिछले कुछ वर्षों में कई मामलों में पाया गया है कि कार्ड का क्लोन बनाने वाले धोखेबाज आम बैंक कस्टमर्स के डेबिट कार्ड का PIN चोरी से लगाए गए कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से पता कर लेते हैं।

कुछ बड़े बैंकों की क्रेडिट कार्ड ग्रोथ को छोटे शहर बढ़ावा दे रहे हैं और टॉप 10 शहरों के बाहर के कार्डहोल्डर्स इस तरीके से होने वाले खर्च में 40-45 प्रतिशत योगदान कर रहे हैं।

इन सब धोखाधड़ी को रोकने के लिए ही SBI ने यह फैसला लिया है, जिससे उनके ग्राहकों को किसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण