सामने आई अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों की करतूत

सामने आई अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों की करतूत

 
Published : Aug 06, 2018, 07:07 PM IST

जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है। अगर छात्र सरकार कै पैसा जमा नहीं कराते तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने एएमयू और लाभार्थी छात्रों को नोटिस जारी कर दिया है।

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रवृति आवंटन में बड़ा घोटाला हुआ है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का पूरा खेल खेला गया है। इस बंदरबांट में 1300 छात्रों ने अनैतिक लाभ लिया है।
इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में राज्य और केंद्र सरकार दोनों की तरफ से अल्पसंख्यक छात्रों को वजीफा दिया जाता है।

छात्रवृति के लाभुकों के लिए शर्त ये होती है कि वो किसी एक सरकार से ही छात्रवृति ले सकता है। या तो केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाली या राज्य सरकार की ओर से। लेकिन यहां छात्रों ने दोनों सरकारों की ओर से वजीफा हासिल किया है, जिसमें एएमयू प्रशासन की मिलीभगत रही है। 

चूंकी वजीफे का अनुमोदन यूनिवर्सिटी के अधिकारी ही करते हैं। ऐसे में दोनों तरह के वजीफे का अनुमोदन वहीं से किया गया। अब यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है।

वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है। अगर छात्र सरकार कै पैसा जमा नहीं कराते तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने एएमयू और लाभार्थी छात्रों को नोटिस जारी कर दिया है।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई