सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि राज्य के दक्षिण कश्मीर पुलवामा जिले के त्राल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद जब आतंकियों को इस बात का अहसास हुआ कि वह घिर गए हैं तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए करार जवाब दिया। सुरक्षा बलों ने दिनभर चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया है।
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गणतंत्र दिवस से पहले जैश -ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की सुरक्षा बलों को काफी दिनों से तलाश थी और वह जैश के बड़े आतंकियों में शुमार था। हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी घायल हो गए हैं। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। क्योंकि चार दिन पहले ही जैश का एक और कमांडर मारा गया था। जो पाकिस्तान का रहने वाला था।
सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि राज्य के दक्षिण कश्मीर पुलवामा जिले के त्राल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद जब आतंकियों को इस बात का अहसास हुआ कि वह घिर गए हैं तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए करार जवाब दिया। जिसमें सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाला आतंकी जैश का टॉप कमांडर था और सुरक्षा बलों को उसकी काफी अरसे से तलाश थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने यहीं पर छिपे दो अन्य आतंकियों को भी मार गिराया।
हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवानों को भी गोली लगी है। जानकारी की मुताबिक इस इलाके में आतंकवादियों के मौजूदगी होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा काफी सख्त है। लिहाजा आतंकियों की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। फिलहाल सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को पुलवामा के त्राल में घेरा हुआ है।
इसमें बुरहान बशीर, कारी यासिर जैसे आतंकी हैं। गौरतलब है कि 21 जनवरी को ही सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में 1 आतंकवादी को मार गिराया था। ये आतंकी जैश का अबु सैफुतुल्ला था। जो पाकिस्तान का रहने वाला था और जैश का कमांडर ता। सुरक्षा बलों को काफी अरसे सैफुल्लाह की तलाश थी। सैफुतुल्ला त्राल और ख्रेव इलाके में पिछले डेढ़ साल से सक्रिय था और जैश-ए-मोहम्मद के कादिर यासिर का करीबी था।