पटना के कॉलेज में बुर्का पहना तो लगेगा 250 रुपये का जुर्माना

By Team MyNationFirst Published Jan 25, 2020, 12:09 PM IST
Highlights

फिलहाल कॉलेज प्रशासन के नए नियम के खिलाफ छात्राएं एकजुट होने  लगी हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है छात्राओं के बुर्का पहनने पर कोई रोक नहीं है। वह घर से कॉलेज बुर्के आएं और जाएं। लेकिन कॉलेज के भीतर बुर्के पर प्रतिबंध लगा रहेगा और जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उसको 250 रुपया का जुर्माना भरना पड़ेगा।

पटना। बिहार के पटना में स्थित जेडी वीमेंस में छात्राओं के लिए एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। इस नियम के तहत कॉलेज में बुर्का पहनने वाली छात्राओं पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा। हालांकि लड़कियों को शनिवार को इस नए नियम से छूट रहेगी।

फिलहाल कॉलेज प्रशासन के नए नियम के खिलाफ छात्राएं एकजुट होने  लगी हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है छात्राओं के बुर्का पहनने पर कोई रोक नहीं है। वह घर से कॉलेज बुर्के आएं और जाएं। लेकिन कॉलेज के भीतर बुर्के पर प्रतिबंध लगा रहेगा और जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उसको 250 रुपया का जुर्माना भरना पड़ेगा। पटना के जेडी वीमेंस में छात्राओं के लिए ये नियम लागू किया गया है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन का नियम शनिवार को लागू नहीं होगा और इस दिन छात्राएं कॉलेज में बुर्के में आस सकती हैं।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज के लिए एक तय ड्रेस कोड है और बुर्के में इसका पता नहीं चल सकता है कि छात्रा ने ड्रेस पहनी है या नहीं। लिहाजा कॉलेज में हर छात्रा एक जैसी लगी। इसलिए इस नियम को लागू किया गया है और जो भी इस नियम को तोड़ेगा  उस पर जुर्माना लगेगा। हालांकि कॉलेज की छात्राएं कह रही हैं ये नियम उन पर थोपा जा रहा है। जो इस नियम का अभी से विरोध कर रही हैं। वहीं कॉलेज की प्राचार्या का कहना है कि इस बारे में छात्राओं को पहले ही बता दिया गया था और ये नियम कॉलेज में एकरूपता लाने के लिए बनाया गया है।

उनका कहना है कि बुर्के पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है। लेकिन कैंपस में प्रवेश करते ही बुर्का उतार कर क्लास में बैठना होगा। गौरतलब कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज में इस तरह का नियम लागू किया गया था। जिसका छात्राओं ने विरोध किया था।

click me!