पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में 2 बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने जहां एक आतंकी को मार गिराया था वहीं एक दूसरी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में मदद मिली है। इस आतंकी को बारामूला जिले के अंद्रेगाम पट्टन से पकड़ा गया है और ये घाटी में लश्कर का आतंकी है। महज 19 साल के इस आतंकी का नाम साजिद फारूक डार बताया जा रहा है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। क्योंकि सुरक्षा बलों ने एक लश्कर के आतंकी को जिंदा पकड़ा है। इसे सुरक्षा बलों के लिए इस साल की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। आतंकी का नाम साजिद फारूक डार बताया जा रहा है और सुरक्षा बलों को इसकी तलाश काफी अरसे थे। हालांकि सुरक्षा बलों ने राज्य में आतंकियों का सफाई अभियान शुरू कर रखा है। जिसमें पिछले कुछ दिनों के दौरान एक दर्जन आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।
पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में 2 बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने जहां एक आतंकी को मार गिराया था वहीं एक दूसरी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में मदद मिली है। इस आतंकी को बारामूला जिले के अंद्रेगाम पट्टन से पकड़ा गया है और ये घाटी में लश्कर का आतंकी है। महज 19 साल के इस आतंकी का नाम साजिद फारूक डार बताया जा रहा है। यह लश्कर का सक्रिय आतंकी और राज्य के बारामूला का ही रहने वाला है।
सुरक्षा बलों ने इस आतंकी को अपने कब्जे में ले लिया है और अब इससे पूछताछ की जाएगी। इसके जरिए राज्य में लश्कर का आतंकी नेटवर्क खत्म हो सकता है। वहीं सोमवार को सुरक्षा बलों की अनंतनाग जिले के बिजबहेरा में मुठभेड़ हुई और इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिया। इस आतंकी का नाम शाहीद अहमद बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों को मुठभेड़ की जगह पर काफी मात्रा में गोलाबारूद मिला है।
सुरक्षा बलों का कहना है कि मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था। गौरतलब है कि राज्य में आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। पिछले दिनों ही जैश के दो कमांडरों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है और इनकी तलाश काफी अरसे से सुरक्षा बलों को थी। इसमें एक आतंकी पाकिस्तानी मूल का भी था।