कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी; हत्थे चढ़ा नावेद जट्ट का साथी

By Gursimran Singh  |  First Published Dec 21, 2018, 5:16 PM IST

खुफिया सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने गांदेरबल पुलिस के साथ मिलकर एक साझा अभियान चलाया था जिसमें जुबेर भट्ट को गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीर घाटी में आतंकवाद के सफाए के अभियान में जुटे सुरक्षा बलों को उस वक्त एक और बड़ी कामयाबी मिली जब श्रीनगर और गांदेरबल पुलिस के एक सयुंक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तय्यबा के टॉप आतंकी जुबेर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने गांदेरबल पुलिस के साथ मिलकर एक साझा अभियान चलाया था जिसमें इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस कई मामलों की गुत्थी को सुलझाने का भी दावा कर रही है। 

"

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि काजीगुंड का रहने वाला यह आतंकी लश्कर से जुड़ा था और पिछले महीने मारे गए आतंकी सरगना नावेद जट्ट का साथी था।  सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में पंचायत और निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को मिल रही धमकियों के मामलों में भी इस आतंकी की तलाश थी क्योंकि यह लगातार अनंतनाग और कुलगाम जिले में पंचायत और निकाय चुनाव में भाग लेने प्रत्याशियों को धमका रहा था।

यह भी पढ़ें - कश्मीर घाटी में बड़ी साजिश नाकाम, आईईडी समेत आतंकी गिरफ्तार

सूत्रों की मानें तो यह आतंकी सुरक्षा बलों से हथियार छीनने के कई मामलों में भी लिप्त है। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों की टुकड़ियों पर हुए कई हमलों में भी सुरक्षा बलों को इसकी तलाश थी।

 इस आतंकी गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि लश्कर से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि नावेद जट्ट का साथी होने के कारण इसे पाकिस्तान और अन्य देशों से आतंकवाद के लिए आने वाले आतंकियों और पैसों के लेनदेन की भी जानकारी है।
 

click me!