जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई। जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिया है और आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशनन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक आतंकी जैश ए-मोहम्मद के मुखिया आतंकी अजहर मसूद का भतीजा है। सुरक्षा बलों को मौके पर बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। फिलहाल अजहर के भतीजे के मारे जाने के बाद जैश को घाटी में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उसे आईईडी एक्सपर्ट माना जाता था।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई। जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिया है और आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक खुफिया नेटवर्क से सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद वहीं पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
हालांकि इस भनक आतंकियों को लगी उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की। जिसमे तीन आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए तीन आतंकियों में एक आतंकी जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद का भतीजा है। फिलहाल तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में दूरसंचार और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अजहर का भतीजा आईईडी एक्सपर्ट था।
पिछले 24 घंटे में पांच आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों पिछले 24 घंटे के दौरान पांच आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक आतंकी मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है। मारे गए आतंकी को आईईडी का एक्सपर्ट माना जाता था। लेकिन अब इसके मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों को बड़ा कामयाबी मिली है। सोमवार और मंगलवार को पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। त्राल में सुरक्षाबलों मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला था। वहीं शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया था।