कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी, क्या ये था डोवल का मिशन कश्मीर

By Team MyNation  |  First Published Jul 27, 2019, 9:36 AM IST

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी शोपियां जिले के बोना बाजार इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके लिए सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर रात से ही इस इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों को एहसास था कि आतंकी कभी भी उन पर घात लगाकर हमला कर सकते हैं। लिहाजा वह चौकन्ने थे। इसके बाद इस इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान जैश के मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी के रुप में हुई है। मुन्ना लाहौरी के अलावा एक और आतंकवादी भी ढेर हुआ।

जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों का बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने राज्य के शोपियां जिले के बोना बाजार इलाके में आज सुबह दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। हालांकि माना जा रहा है कि अभी और आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। फिलहाल एनएसए अजीत डोवल के कश्मीर से वापस आने के बाद सुरक्षा बलों को ये बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान जैश के मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी के रुप में हुई है। मुन्ना लाहौरी के अलावा एक और आतंकवादी भी ढेर हुआ।

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी शोपियां जिले के बोना बाजार इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके लिए सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर रात से ही इस इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों को एहसास था कि आतंकी कभी भी उन पर घात लगाकर हमला कर सकते हैं। लिहाजा वह चौकन्ने थे।

इसके बाद इस इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। आतंकियों के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें दो आतंकी मारे गए। अभी तक किसी भी आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि दोनों तऱफ से अभी भी फायरिंग चल रही है। माना जा रहा है कि अभी इस इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।

फिलहाल अभी तक की मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक शोपियां के बोना बाजार क्षेत्र में बचे हुए आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है ताकि आतंकी भाग न सके। फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

Jammu & Kashmir: Exchange of fire begins between terrorists and security forces at Bona Bazaar area of Shopian; more details awaited.

— ANI (@ANI)

क्योंकि आमतौर पर आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय स्तर पर लोग विरोध करना शुरू कर देते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल कल रात को ही कश्मीर से वापस दिल्ली लौटे हैं। वह कश्मीर में केन्द्र सरकार के एक गुप्त पर गए थे। लिहाजा डोवल के दौरे के बाद आतंकियों का सफाया किया जाना शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा बल इस अभियान को और तेज कर सकते हैं।

click me!