जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मारे गिराए दो आतंकी, अभी भी जारी है मुठभेड़

By Team MyNationFirst Published Jun 3, 2019, 9:09 AM IST
Highlights

अभी तक इस मुठभेड़ में दो आंतकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ शोपियां के मोलु चित्रगाम इलाके में चल रही है। फिलहाल मौके से एक आतंकी का शव बरामद हुआ है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देर रात से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस मुठभेड़ में दो आंतकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ शोपियां के मोलु चित्रगाम इलाके में चल रही है। फिलहाल मौके से एक आतंकी का शव बरामद हुआ है।

फिलहाल अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि सुरक्षा बलों ने मोलू चित्रगम इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और उनका सर्च आपरेशन जारी है। अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन एक शव बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी और इसमें सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। उधर रविवार को आतंकियों ने पुलवामा में नेशनल कांफ्रेंस के नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SY6t65TowP

— ANI (@ANI)

यही नहीं आतंकियों ने उनके घर पर फायरिंग भी की थी। वहीं इससे पहले आतंकियों ने राज्य के पुलवामा जिले के ही पिंगलाना में कांग्रेस नेता उमर जान के घर पर हमला किया था। हालांकि इस आतंकी हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। राज्य में आतंकी घटनाओं को देखते हुए तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रखा है। वहीं एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी है। जो हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहती है। लिहाजा सुरक्षा बलों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

click me!