सेना के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

By Team MyNation  |  First Published Sep 6, 2019, 4:40 PM IST

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय यानी जेएनयू की छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शेहला ने जम्मू कश्मीर के बारे में झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की थी। उस पर यह भी आरोप है कि उसने झूठे आरोपों से सेना को बदनाम करने की कोशिश की। 
 

नई दिल्ली: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी  की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ  देशद्रोह तथा कई अन्‍य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। शेहला पर जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के खिलाफ अफवाहें  फैलाने का आरोप है। 

शेहला ने सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाने की कोशिश की थी कि भारतीय सेना कश्मीर में रात में लोगों के घरों में घुस रही है और गैर-कानूनी रूप से युवाओं की गिरफ्तारी कर रही है। यही नहीं शेहला ने सारी सीमाएं पार करते हुए सेना के खिलाफ और भी कई तरह के आरोप लगाए थे। 

 शेहला ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद 18 अगस्‍त को ट्वीट करके इस तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन सेना ने शेहला के आरोपों का तुरंत खंडन कर दिया था। जिसके बाद शेहला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-A के तहत देशद्रोह, 153A के तहत धर्म भाषा के आधार पर नफरत फैलाना, 153 में उपद्रव कराने के आशय से कोई काम करना, 504 के तहत शांति भंग करने के आशय से कोई काम करना और 505 के तहत अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

 इस मामले में अब दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल शेहला से पूछताछ करेगी। 

click me!