mynation_hindi

ऊपरवाले का देखें करिश्मा : दस दिन तक पानी की टंकी में फंसा रहा बच्चा, पानी पीकर मिटाई भूख

Published : Aug 29, 2019, 07:24 PM IST
ऊपरवाले का देखें करिश्मा : दस दिन तक पानी की टंकी में फंसा रहा बच्चा, पानी पीकर मिटाई भूख

सार

जानकारी के मुताबिक राउलकेला के चक्रधरपुर के रेल मंडल के बंडामुंडा- बी सेक्टर स्थित ओवर हेड पानी टंकी में एक बच्चा 10 दिनों से फंसा रहा। इस बच्चे की उम्र 14 साल है। ये बच्चा इन 10 दिनों तक वह सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहा। फिलहाल उसकी हालत अब खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

राउरकेला। राउलकेला के चक्रधरपुर से एक बड़ा चौकाने वाले मामला सामने आ रहा है। जहां एक बच्चा दस दिन पानी की टंकी में फंसा रहा और दस के बाद किसी को जब उसकी आवाज सुनाई दी तो उसे बाहर निकाला गया। दस दिन तक ये बच्चा पानी पीकर ही जिंदा रहा। फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। 

जानकारी के मुताबिक राउलकेला के चक्रधरपुर के रेल मंडल के बंडामुंडा- बी सेक्टर स्थित ओवर हेड पानी टंकी में एक बच्चा 10 दिनों से फंसा रहा। इस बच्चे की उम्र 14 साल है। ये बच्चा इन 10 दिनों तक वह सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहा। फिलहाल उसकी हालत अब खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बंडामुंडा थाना के डुमरता के निकट सिनेमाटोली निवासी बंधन किसफोटा का पुत्र प्रीतम एक ओवर हेड पानी टंकी पर कबूतर पकड़ने के लिए चढ़ा था तभी कबूतर भी टंकी के भीतर चला गया तो प्रीतम उसे पकड़ने के लिए टंकी के भीतर उतर गया। तभी बाहर निकलने की कोशिश में टंकी के भीतर पुरानी सीढ़ी टूट गई और वह निकल नहीं पाया।

हालांकि टंकी में चढ़ते वक्त किसी ने उसे नहीं देखा लिहाजा वह टंकी में ही फंसा रहा। प्रीतम मदद के लिए लोगों को आवाज देता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। वह जब भी कोई आवाज बाहर सुनता तो आवाज देता।

लेकिन कल उसकी आवाज किसी ने सुनी तो स्थानीय लोगों को खबर की। प्रीतम के घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फिलहाल प्रीतम का अस्पताल इलाज चल रहा है और चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण