विधानसभा चुनाव देख राहुल गांधी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, तो मिला जवाब

By Team MyNationFirst Published Jul 21, 2020, 6:36 PM IST
Highlights

काफी अरसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निशाने पर बिहार के सीएम आए हैं। अभी तक केन्द्र सरकार पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। 

नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति नाजुक है और यह सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। राज्य के अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े रहना राज्य सरकार के  'सुशासन' के दावे की पोल खोलती है।

काफी अरसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निशाने पर बिहार के सीएम आए हैं। अभी तक केन्द्र सरकार पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कार्यों के कारण देश कोरोना का लड़ाई में आत्मनिर्भर हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 37,148 नए मामले दर्ज हुए हैं और देश में कोरोना के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए।

इसके बाद राहुल गांधी के आरोपों पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश हाथ से निकले और वहीं अप्रैल में कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को उकसाया। उन्होंने कहा कि मई महीने में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी वर्षगांठ थी और जून में चीन का बचाव वहीं जुलाई में राजस्थान में परोक्ष पतन। वहीं जावडेकर के कटाक्ष के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल राहुल गांधी के बचाव में सामने आए और उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय देश के सामने खड़े संकटों का सामना करना चाहिए।

click me!