mynation_hindi

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास चलती कार में लगी आग से मां और दो बेटियों की मौत

Published : Mar 11, 2019, 09:16 AM IST
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास चलती कार में लगी आग से मां और दो बेटियों की मौत

सार

दिल्ली में आज एक कार आग का गोला बन गयी। इस हादसे में एक महिला और उसके दो नाबालिक बच्चों की मौत हो गयी। जबकि उसका पति और एक बेटी के साथ कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा। 

नई दिल्ली।

दिल्ली में आज एक कार आग का गोला बन गयी। इस हादसे में एक महिला और उसके दो नाबालिक बच्चों की मौत हो गयी। जबकि उसका पति और एक बेटी के साथ कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा। घटना रविवार शाम को अक्षरधाम मंदिर के पास की है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास रविवार शाम को एक कार में आग लग गयी। कार चल रही थी। इस दुर्घटना एक 34 वर्षीय एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह दुखद हादसा अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। जब महिला अपने पति और बेटियों के साथ कहीं जा रही थी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने बताया कि महिला का पति अपनी एक बेटी, जो कि उसके बगल वाली सीट पर बैठी थी, के साथ कार से बाहर निकलने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को 6:33 बजे अक्षरधाम के पास एक कार में आग की जानकारी मिली थीष। जिसके बाद मौके पर ही दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची। लेकिन महिला और उसके बच्चों को बचाने में नाकामयाब रही। कार पूरी तरह से आग का गोला बन चुकी थी। कार में लगी आग के बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियां बुलाई गयी थी। दिल्ली फायर सर्विस के अफसर के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने लोगों की मदद से कार की खिड़की को तोड़ा और शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घटना की वजह से महिला का पति आघात की अवस्था में है।

ऐसा कहा जा रहा है कि आग सीएनजी किट में आग लगने का कारण हुआ था। इस दुर्घटना में मरने वाली बच्चों की उम्र दो और पांच साल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जहां चलती कार में लग लगने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण