पश्चिम बंगाल में इस बार पूजा पंडालों में काफी सक्रिय है। पार्टी इसमें टीएमसी का एकाधिकार खत्म करना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद जहां भाजपा आत्मविश्वास से लबरेज हैं तो वहीं टीएमसी राज्य में भाजपा को सबसे बड़ा खतरा मान रही है। टीएमसी को लग रहा है कि अगर भाजपा इसी तरह से आक्रामक रही तो विधानसभा चुनावों में उसे नुकसान होगा। लिहाजा वह पूजा पांडलों में और ज्यादा सक्रिय हो रही है। वहीं प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनाधार के बाद पार्टी ने पूजा पांडलों में खुद को और ज्यादा सक्रिय कर दिया है।
कोलकाता। आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई और अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में अकसर नवरात्र के दिनों में लगने वाले पांडलों के जरिए राजनैतिक दल अपने हितों को साधते हैं। लिहाजा अब इन पांडलों में टीएमसी के एकाधिकार को भाजपा खत्म करने जा रही है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दीदी के राज्य में पूजा पांडल का उद्घाटन करेंगे।
पश्चिम बंगाल में इस बार पूजा पंडालों में काफी सक्रिय है। पार्टी इसमें टीएमसी का एकाधिकार खत्म करना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद जहां भाजपा आत्मविश्वास से लबरेज हैं तो वहीं टीएमसी राज्य में भाजपा को सबसे बड़ा खतरा मान रही है। टीएमसी को लग रहा है कि अगर भाजपा इसी तरह से आक्रामक रही तो विधानसभा चुनावों में उसे नुकसान होगा। लिहाजा वह पूजा पांडलों में और ज्यादा सक्रि हो रही है। वहीं प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनाधार के बाद पार्टी ने पूजा पांडलों में खुद को और ज्यादा सक्रिय कर दिया है।
इस बार राज्य के 500 से भी ज्यादा पूजा पंडालों के उद्घाटन का आमंत्रण भाजपा नेताओं को मिला है। यही नहीं राज्य के ज्यादातर पांडल चाहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके पूजा पंडालों का उद्घाटन करें। हालांकि अभी तक प्रदेश के भाजपा नेताओं ने चार ऐसे पूजा पंडालों का चयन किया है। जिसका उद्घाटन अमित शाह कर सकते हैं।
हालांकि अमित शाह की व्यस्तता को देखते हुए वह एक ही पूजा पांडल का उद्घाटन करेंगे। बाकी पूजा पांडलों का उद्घाटन भाजपा के अन्य नेता करेंगे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह कोलकाता के साल्ट लेक बी जे ब्लॉक, मुदिआली क्लब, लेबू टाला पार्क के प्रदीप घोष का पूजा पंडाल और दक्षिण कोलकाता स्थित राज्य भाजपा नेता मुकुल रॉय के पूजा पांडल में से एक पंडाल का उद्घाटन कर सकते हैं।