Aug 6, 2018, 2:47 PM IST
बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिर विवादास्पद बयान दिया है। तिरुअनंतपुरम में थरूर ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। पीएम पर बयान से हमला करने के दौरान वो मर्यादा की सीमाएं लांघ गए। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों की टोप पहनने से इनकार करते हैं लेकिन देश-विदेश में घूमने के दौरान वो अजीबोगरीब टोपियां और कपड़े पहनते हैं। इसी दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर के नागा समुदाय के लोगों का जिक्र किया, जो बेहद आपत्तिजनक था। थरूर ने कहा कि नागा जो पगड़ी पहनते हैं वो आड़ी तिरछी होती है और उस पगड़ी को पहनते हुए उन्हें संकोच नहीं होता जबकि वो मुसलमानों की टोपी पहनने से इनकार कर देते हैं।