राजीव बब्बर ने अपनी याचिका में कहा है कि शशि थरूर के इस बयान से भाजपा कायकर्ताओं, आरएसएस कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों को धक्का लगा है। साथ ही कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा का चुनाव और उसके बाद कई विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता है।
नई दिल्ली--पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थरूर की ओर से की गई कथित बिच्छू वाली टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता व बीजेपी नेता राजीव बब्बर का 17 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज होगा।
उसके बाद कोर्ट शशि थरूर को समन जारी कर पेश होने को कहेगा। पिछली सुनवाई के दौरान थरूर के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले से संबंधित अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।
बता दें कि दिल्ली भाजपा नेता राजीव बब्बर ने पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि से संबंधित याचिका दाखिल की थी। जिस पर कोर्ट ने राजीव बब्बर को शिकायत की गवाही की लिस्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था।
बब्बर ने अपनी याचिका में कहा है कि शशि थरूर के इस बयान से भाजपा कायकर्ताओं, आरएसएस कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों को धक्का लगा है। साथ ही कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा का चुनाव और उसके बाद कई विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता है।
ज्ञात हो कि थरूर ने बेंगलुरु में अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर बात कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने कहा था कि एक बार आरएसएस के एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी को एक नई उपमा देते हुए कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है जिसे आप न तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है।