शशि थरूर के बयान पर घमासान, कहा- 2019 में बीजेपी जीती तो देश बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’

 
Published : Jul 12, 2018, 01:30 PM IST
शशि थरूर के बयान पर घमासान, कहा- 2019 में बीजेपी जीती तो देश बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’

सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर 2019 में ये पार्टी सत्ता में लौटी तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा। तिरुअनंतपुरम से सांसद थरूर के इस बयान से बीजेपी और कांग्रेस में घमासान शुरु हो गया है। बीजेपी ने थरूर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

शशि थरूर अपने संसदीय क्षेत्र तिरुअनंतपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। थरूर ने कहा कि “आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अगर इसी ताकत के साथ लौटती है तो लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। अगर बीजेपी जीतती है तो वो नया संविधान लिखेगी जिसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कोई जगह नहीं होगी और ये देश हिंदू पाकिस्तान बनने की राह पर चल पड़ेगा”
थरूर यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि “महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानियों ने इसके लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी, सत्ताधारी पार्टी के पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं”।  
थरूर के इन्ही बयानों पर बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट करते कांग्रेस पर हमला बोला है।

संबित पात्रा ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हिंदू आतंकवाद से लेकर हिंदू पाकिस्तान तक सब उसी का नतीज़ा है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली