शत्रुघ्न सिन्हा को अब नहीं मिलेंगी यह सुविधाएं

Published : Jan 01, 2019, 12:47 PM IST
शत्रुघ्न सिन्हा को अब नहीं मिलेंगी यह सुविधाएं

सार

पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा को पैदल चलकर विमान तक जाना पड़ेगा क्योंकि वीआईपी दर्जा छिन जाने से उन्हें अपना वाहन अंदर तक ले जाने अनुमति नहीं मिलेगी।   

पटना सिटी के सांसद और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का दर्जा पटना एयरपोर्ट पर अब अतिविशिष्ट से घटकर सामान्य यात्री का होगा। उन्हें अब तक अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा जांच से छूट प्राप्त थी। लेकिन यह सुविधा अब उनके पास नहीं रहेगी।

जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कि शत्रुघ्न सिन्हा को अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा जांच से छूट प्राप्त थी। लेकिन यह छूट एक विशेष अवधि तक के लिए थी। जो कि पिछले साल जून में ही समाप्त हो गई है। हमारे पास इस अवधि को आगे बढ़ाने के लिए कोई अनुरोध नहीं आया है। 

शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा में पटना साहिब सीट से सांसद चुने गए हैं। लेकिन वह पिछले कुछ समय से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। 

ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार पटना साहिब से उनकी जगह किसी और को टिकट दे सकती है। 

उधर शत्रुघ्न सिन्हा के बागी तेवर औऱ राष्ट्रीय जनता दल से उनकी गहराते संबंधों को देखकर लगता है कि उन्हें दूसरी पार्टी से टिकट मिल जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली